बॉयफ्रेंड के पास नहीं था पैसा, गर्लफ्रेंड के एक Idea से वो 5 दिन में बना लखपति लेकिन ट्विस्ट आगे था

बॉयफ्रेंड के पास नहीं था पैसा, गर्लफ्रेंड के एक Idea से वो 5 दिन में बना लखपति लेकिन ट्विस्ट आगे था

बॉयफ्रेंड के पास नहीं था पैसा, गर्लफ्रेंड के एक Idea से वो 5 दिन में बना लखपति लेकिन ट्विस्ट आगे था

राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाने में पुलिस ने एक दूल्हे की शिकायत के बाद केस दर्ज किया है और उसकी दुल्हन को तलाश करना शुरू कर दिया गया है। उसकी शादी उसके ही जानकार विक्रम नाम के एक शख्स और उसकी पत्नी ने कराई थी। कहा था कि लड़की सुशील और सुंदर है, घर बांधकर रखेगी। लेकिन दुल्हन ने ऐसा घर बांधा कि शादी के पांचवे दिन ही दूल्हा रोते हुए थाने पहुंचा और केस दर्ज कराना पड़ गया।


यूपी की रहने वाली थी दुल्हन और दूल्हा राजस्थान का
पुलिस ने बताया कि दुल्हन यूपी के एक गांव की रहने वाली थी। विक्रम ने दूल्हे से कहा था कि परिवार गरीब है ऐसे में उसे दो लाख रूपए देने होंगे। दूल्हा मान गया और फिर दुल्हन को यूपी से जयपुर लाया गया। यहां सांगानेर क्षेत्र में लाकर शादी की गई। दोनो के परिवार वालों के सामने पांच सौ रूपए के स्टांप पर शादी हुई और फिर मंदिर में सारे रीत रिवाज पूरे किए गए।

शादी के दो दिन बार दूल्हा और दुल्हन दोनो यूपी पहुंच गए
दो दिन बाद ही दुल्हन ने कहा कि मां का फोन आया है वह कुछ रस्में करने के लिए यूपी बुला रही है। दो दिन बार दूल्हा और दुल्हन दोनो यूपी पहुंच गए। वहां पर दुल्हन अपने साथ करीब दो लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर भी चुपके से ले आई। वहां जाकर दूल्हे को एक बंद घर के आगे इंतजार करने को कहा कि मां बस आ रही है। दूल्हा बेचारा वहीं खड़ा रहा, इतने ही में एक शख्स बुलट पर आया और दुल्हन उसके साथ बैग समेत रवाना हो गई। थोड़ी देर बाद दूल्हे को कहा कि ये मेरा प्रेमी है, अब हम जा रहे हैं। हमे खोजना मत.....। दूल्हा जैसे तैसे वापस जयपुर लौटा और अब केस दर्ज कराया है।

Boyfriend did not have money, girlfriend's idea made him a millionaire in 5 days but the twist was ahead

After a complaint by a groom, police have registered a case in Pratap Nagar police station of the capital Jaipur and the search for his bride has been started. His marriage was arranged by a person named Vikram and his wife, who knew him. It was said that the girl is well behaved and beautiful, she will keep the house. But the bride kept the house in such a way that on the fifth day of the marriage, the groom reached the police station crying and a case had to be registered.

The bride was from UP and the groom was from Rajasthan

The police said that the bride was from a village in UP. Vikram had told the groom that the family is poor, so he will have to give two lakh rupees. The groom agreed and then the bride was brought from UP to Jaipur. Here the marriage was done in Sanganer area. The marriage took place on a stamp of five hundred rupees in front of both the families and then all the rituals were completed in the temple.

Two days after the wedding, the bride and groom reached UP. Two days later, the bride said that she received a call from her mother and was calling her to UP for some rituals. Two days later, the bride and groom reached UP. The bride secretly brought with her about two lakh rupees and gold and silver jewellery. She told the groom to wait in front of a closed house as her mother was coming. The poor groom stood there, just then a man came on a Bullet and the bride left with him along with her bag. After a while, she told the groom that this is my lover, we are leaving now. Don't search for us... The groom somehow returned to Jaipur and has now filed a case.