बीकानेर: बाइक सवार ने मारी टक्कर : महिला की मौत, बच्चे गंभीर घायल

बीकानेर: बाइक सवार ने मारी टक्कर : महिला की मौत, बच्चे गंभीर घायल

बीकानेर: बाइक सवार ने मारी टक्कर : महिला की मौत, बच्चे गंभीर घायल

श्रीडूंगरगढ़ में एक बाइक सवार ने इतनी स्पीड से एक महिला और उसके बच्चों को टक्कर मारी कि महिला की मौत हो गई और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अब बाइक सवार को ढूंढ रही है।

बुधवार रात 9 बजे सरदारशहर रोड पर झंवर बस स्टैंड के पास एक महिला मनीषा सोनी (32) अपने दो बच्चों के साथ जा रही थी। तभी एक बाइक तेज गति से आई और मनीषा व उसके दो बच्चों को टक्कर मार दी। बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि मनीषा की मौत हो गई। कस्बे के प्रताप बस्ती निवासी किशनलाल सोनी की पत्नी मनीषा की बेटी सोनू और बेटे छोटू को भी चोट आई है। छोटू के सिर में गंभीर चोट आई है और सोनू के पैर में फेक्चर हो गया है। 

घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतका का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। मौके पर पुलिस पहुंची और मृतका मनीषा के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। और दोनों घायलों को बीकानेर रेफेर कर दिया गया। 

घटना के पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है। पता लगाया जा रहा है कि बाइक सवार कौन था और कितनी स्पीड से टक्कर मारी थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों से ही घटना का पता चल सकता है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Bikaner: Bike rider hits: Woman dead, child seriously injured

In Sridungargarh, a bike rider hit a woman and her children at such a speed that the woman died and both the children were seriously injured. Police are now searching for the bike rider.

A woman, Manisha Soni (32), was going with her two children near Jhanwar bus stand on Sardarshahar Road at 9 pm on Wednesday night. Then a bike came at high speed and hit Manisha and her two children. The speed of the bike was so high that Manisha died. Kishanlal Soni's wife Manisha, resident of Pratap Basti of the town, daughter Sonu and son Chhotu were also injured. Chhotu has suffered a serious head injury and Sonu has a fracture in his leg. 

The injured have been admitted to the government hospital in Sridungargarh. The body of the deceased has been kept in the mortuary of the government hospital, where the post-mortem will be conducted on Friday. Police reached the spot and the body of deceased Manisha was kept in the mortuary. And both the injured were referred to Bikaner. 

The police have registered a case of the incident and started investigation. It is being ascertained who was riding the bike and at what speed the collision took place. The incident can be detected only through nearby CCTV cameras. Police is investigating this matter.