बीकानेर: वृद्ध महिला से लूट का मामला सुलझा, नाबालिग निरुद्ध—लाखों के आभूषण व नकदी बरामद

बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला से लूट का मामला सुलझा। पुलिस ने नाबालिग को निरुद्ध कर लाखों के सोने के आभूषण और नकदी बरामद की। जांच आगे जारी।

 0
बीकानेर: वृद्ध महिला से लूट का मामला सुलझा, नाबालिग निरुद्ध—लाखों के आभूषण व नकदी बरामद
.
MYCITYDILSE

बीकानेर: वृद्ध महिला से लूट का मामला सुलझा, नाबालिग निरुद्ध—लाखों के आभूषण व नकदी बरामद

बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध कर उससे चोरी किए गए सोने के आभूषण और नकदी बरामद कर ली गई है। यह घटना 8 नवंबर को उस समय सामने आई जब पीड़िता गीता रानी ने थाने में रिपोर्ट देकर पूरी आपबीती सुनाई।

रिपोर्ट के अनुसार, बजरंग धोरा क्षेत्र में स्थित गीता रानी के घर दो युवक अचानक पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की तथा घर में रखे सोने के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़िता की उम्र को देखते हुए यह मामला अत्यंत गंभीर माना गया और पुलिस ने तुरंत जांच को तेज कर दिया।

मामले की जांच सीओ सिटी श्रवणदास संत के सुपरविजन में शुरू की गई। थानाधिकारी विजेन्द्र कुमार शीला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें तकनीकी और फील्ड इनवेस्टिगेशन दोनों का समन्वय किया गया। टीम में हनुमान सिंह, विजय, मितेन्द्र सिंह और छगनलाल शामिल रहे।

तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय जानकारी के आधार पर पुलिस नाबालिग आरोपी तक पहुंचने में सफल रही। नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए लाखों रुपये के सोने के जेवरात और नकदी बरामद कर ली। बरामद सामान में कई कीमती आभूषण और नकद राशि शामिल है।

बरामदगी के बाद नाबालिग को आवश्यक कार्रवाई करते हुए किशोर गृह भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस अपराध में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जांच अधिकारी इस पहलू पर भी फोकस कर रहे हैं कि कहीं नाबालिग को किसी बड़े गिरोह द्वारा इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा था।

मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़िता और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। वृद्ध महिला से मारपीट और लूट की घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया था, लेकिन पुलिस के पेशेवर और तत्पर कदमों ने मामले का सफल खुलासा कर दिया।

पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं।

Bikaner: Robbery of elderly woman solved, minor detained; jewellery and cash worth lakhs recovered

Police have solved the robbery of an elderly woman in Bikaner's Mukta Prasad police station area. A minor involved in the case has been arrested and the stolen gold jewellery and cash have been recovered from him. The incident came to light on November 8th when the victim, Geeta Rani, filed a report at the police station, narrating her ordeal.

According to the report, two young men suddenly arrived at Geeta Rani's house in the Bajrang Dhora area and demanded money. When she resisted, the accused assaulted her and fled with the gold jewellery and cash kept in the house. Considering the victim's age, the case was considered extremely serious, and the police immediately intensified the investigation.

The investigation into the case was initiated under the supervision of CO City Shravan Das Sant. A special team was formed under the leadership of Station Officer Vijendra Kumar Sheela, which coordinated both technical and field investigations. The team included Hanuman Singh, Vijay, Mitendra Singh, and Chhaganlal.

Based on technical surveillance and local information, the police were able to track down the minor accused. The minor was apprehended and interrogated, after which he confessed to his crime. Based on his information, the police recovered stolen gold jewelry and cash worth lakhs of rupees. The recovered items included several precious jewels and cash.

Following the recovery, the minor was sent to a juvenile home for necessary action. Police officials believe that more people may be involved in this crime, and they are being sought. Investigators are also focusing on whether the minor was being used by a larger gang.

The victim and local residents have breathed a sigh of relief due to the swift action of the Mukta Prasad police station. The assault and robbery of the elderly woman had created an atmosphere of panic in the area, but the professional and prompt actions of the police successfully solved the case.

The police are now engaged in further investigation and it is expected that more revelations related to this case will be made in the coming days.