बीकानेर में भारत विकास परिषद द्वारा एनीमिया जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर का सफल आयोजन
बीकानेर में भारत विकास परिषद ने 5 अगस्त 2025 को एनीमिया दिवस पर 24 स्कूलों में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर 4658 बच्चों की जांच की।

बीकानेर में भारत विकास परिषद द्वारा एनीमिया जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर का सफल आयोजन
बीकानेर। भारत विकास परिषद, राजस्थान उत्तर प्रांत के तत्वावधान में 5 अगस्त 2025 को एनीमिया दिवस के अवसर पर बीकानेर जिले में एनीमिया जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर शक्ति दिवस के अंतर्गत आयोजित हुआ, जो राज्य सरकार की मासिक स्वास्थ्य पहल का भाग है।
इस अवसर पर बीकानेर की मीरा शाखा, मुख्य शाखा, नगर इकाई, बीकाणा शाखा, और करणी इकाई देशनोक ने भाग लिया। कुल 24 विद्यालयों में 4658 छात्रों की एनीमिया जांच की गई।
शिविर में महिलाओं, बच्चों और युवाओं को आयरन युक्त आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और एनीमिया के लक्षणों के प्रति जागरूक किया गया।
शाखावार विवरण:
-
मीरा शाखा: 7 विद्यालय, 2200 जांच
-
मुख्य शाखा: 5 विद्यालय, 769 जांच
-
नगर इकाई: 4 विद्यालय, 661 जांच
-
बीकाणा शाखा: 7 विद्यालय, 898 जांच
-
करणी इकाई देशनोक: 1 विद्यालय, 130 जांच
शिविर में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकीय टीम और आवश्यक दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई गईं। बच्चों को एनीमिया से बचाव हेतु खान-पान, जीवनशैली और समय पर जांच के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान भारत विकास परिषद के प्रतिनिधियों, स्थानीय शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही। विद्यालय प्रभारियों ने शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।
भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समाज में एनीमिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे शिविर आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।