रोडवेज बस और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत

 0
रोडवेज बस और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

रोडवेज बस और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत

जिले के पदमपुर इलाके के गांव चूनावढ़ के नजदीक रोडवेज बस और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष हैं। तीनों मृतकों के शव चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मौके पर पहुंची चूनावढ़ थाना पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की श्रीगंगानगर से घड़साना के बीच चलने वाली बस सुबह घड़साना के लिए रवाना हुई थी। दोपहर बारह बजे के आसपास यह गांव चूनावढ़ के नजदीक भगवानसर ढाणी के पास पहुंची थी। इसी दौरान यह सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसा होने के साथ ही तेज धमाका हुआ। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और कार में आगे की तरफ बैठे यात्री इसमें फंस गए। आसपास के लोगों ने इन्हें संभाला। 

उन्होंने चूनावढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया। बस की पांच सवारियों को चोटें आईं वहीं बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतकों में पंजाब का सूरजवीर पुत्र गुरविंद्रपाल, मनदीप कौर पत्नी बलजीतसिंह और कुलदीप कौर पत्नी गुरविंद्र की मौत हो गई। 

चूनावढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार पांचों लोग पंजाब के मोगा से अपने परिचितों से मिलने के लिए पदमपुर आए थे। इसी दौरान रोडवेज बस से उनकी टक्कर हो गई। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चूनावढ़ अस्पताल में भर्ती दो कार सवार लोगों को श्रीगंगानगर रैफर किया गया है ।

Three people in car died in collision between roadways bus and car

Three people traveling in a car died while two were injured in a collision between a roadways bus and a car near Chunavadh village in Padampur area of the district. Among the dead are two women and one man. The bodies of the three deceased have been kept in the mortuary of the government hospital of Chunavadh. Chunavadh police station reached the spot and removed the vehicles from the road.

According to the information, the bus of Rajasthan Roadways running between Sriganganagar and Ghadsana had left for Ghadsana in the morning. Around 12 noon it reached Bhagwansar Dhani near Chunavadh village. During this time it collided with the car coming from the front. As soon as the accident happened, there was a loud explosion. The front part of the car was badly crushed and the passengers sitting in the front of the car got trapped in it. The people nearby took care of them.

He informed Chunavadh police. The police took the injured to Chunavadh government hospital. The dead bodies were kept in the mortuary. Five passengers of the bus suffered injuries while the driver of the bus fled from the spot. Among the dead, Punjab's Surajveer son Gurvindrapal, Mandeep Kaur wife Baljeet Singh and Kuldeep Kaur wife Gurvindra died.

According to information received from Chunavadh police, the five people in the car had come to Padampur from Moga in Punjab to meet their acquaintances. During this time he collided with a roadways bus. Due to this, three people died on the spot. Two people in the car admitted to Chunavadh Hospital have been referred to Sri Ganganagar.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT