राजस्थान में मॉनसून की एंट्री, IMD का Yellow Alert; भारी बारिश की भविष्यवाणी

राजस्थान में मॉनसून की एंट्री, IMD का Yellow Alert; भारी बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग  के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भागों मॉनसून की एंट्री हो गई है. इस समय मॉनसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, महेसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, चाईसाबाग, हल्दिया, पाकुड़, साहिबागंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है.

बारां और झालावाड़ में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान में बारिश का  जारी किया है. बारां, झालावाड़ और करौली में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी. 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाए हैं. मौसम विभाग  के अनुसार 3-4 दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में मॉनूसन  के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में कल से बारिश के आसार  
दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की सभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मेघगर्जन-बारिश हो सकती है. 27 से 29 जून तक भारी बारिश का अनुमान है. 

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="zxx" dir="ltr"><a href="https://t.co/Dvhl5FIYMd">pic.twitter.com/Dvhl5FIYMd</a></p>&mdash; मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) <a href="https://twitter.com/IMDJaipur/status/1805710581774561424?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

राजस्थान के इन जिलों बारिश की संभावना  
टोंक, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, उदयपुर और अजमेर में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान के कुछ जिलों Orange Alert जारी कर दिया गया है.

पश्चिमी राजस्थान का चढ़ा पारा 
राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में मॉनसून की एंट्री हो गई. पश्चिमी राजस्थान का तापमान बढ़ गया. 24 जून को जैसलरमेर का सर्वाधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीकानेर का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतर जिलों का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आने की संभावना है. 

Monsoon entry in Rajasthan, IMD's Yellow Alert; Heavy rain predicted

According to the Meteorological Department, monsoon has entered the south-eastern parts of Rajasthan. At present, the northern boundary of monsoon is passing through Mundra, Mahesana, Udaipur, Shivpuri, Chaisabagh, Haldia, Pakur, Sahibganj and Raxaul.

Rain alert in Baran and Jhalawar

The Meteorological Department (IMD) has issued an alert for rain in Rajasthan. There will be rain with thunder in Baran, Jhalawar and Karauli. There are chances of winds blowing at a speed of 20-30 kilometers per hour. According to the Meteorological Department, conditions are favorable for the advancement of monsoon in some parts of Rajasthan in 3-4 days.

Chances of rain in some districts of eastern Rajasthan from tomorrow

There is a possibility of rain in some parts of Udaipur, Kota, Jodhpur and Ajmer divisions of south-eastern Rajasthan. There may be thunderstorms and rain in some parts of eastern Rajasthan from June 27. Heavy rain is expected from June 27 to 29.

Possibility of rain in these districts of Rajasthan

There is a possibility of heavy rain in Tonk, Barmer, Jaisalmer, Jodhpur, Bikaner, Pali, Udaipur and Ajmer. Alert has been issued in these districts. Orange Alert has been issued in some districts of Rajasthan.

Temperature of western Rajasthan rises

Monsoon has entered the south-eastern Rajasthan of Rajasthan. The temperature of western Rajasthan has increased. On June 24, the highest temperature of Jaisalmer was recorded at 45 degree Celsius. The temperature of Bikaner was 44.8 degree Celsius. The temperature of most districts ranged from 39 degree Celsius to 42 degree Celsius. The Meteorological Department has predicted a drop in temperature due to rain in the coming days.