ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, रिश्वत लेते कांस्टेबल-पटवारी से लेकर फायरमैन तक पकड़े गए रंगे हाथ

ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, रिश्वत लेते कांस्टेबल-पटवारी से लेकर फायरमैन तक पकड़े गए रंगे हाथ

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने कोटा, दौसा, नागौर और सीकर में कार्रवाई करते हुए. कांस्टेबल, पटवारी, रजिस्ट्रार ऑफिस के बाबू और फायमैन रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. एसीबी ने इन सभी जिलों में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है. जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नागौर में रजिस्टार ऑफिस के बाबू गिरफ्तार
नागौर में एसीबी की टीम ने जिला मुख्यालय के रजिस्ट्रार ऑफिस में छापेमारी की है. जहां दो बाबू कैलाश सेन और सीताराम को 1500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. एसीबी एसपी कल्पना सोलंकी ने बताया कि इस कार्रवाई में मकान की रजिस्ट्री की तीन कॉपियों हेतु ₹1500 की रिश्वत रजिस्टार ऑफिस के बाबू कैलाश सेन द्वारा मांगी गई थी. जिस पर ट्रैप कार्रवाई के दौरान यह राशि नजदीक बैठे सीताराम के जेब में पाई गई.

दौसा में पटवारी 7 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
दौसा में एसीबी की टीम ने एक पटवारी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी दौसा ने भौंरीलाल जांगिड़ पटवारी पटवार हल्का बगड़ी, तहसील लालसोट, जिला दौसा में एक पटवारी को 7 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

कोटा में फायरमैन पकड़ा गया
कोटा में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए सांगोद नगर पालिका के फायरमैन को 4 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी फायरमैन देवेंद्र ने परिवादी से संगो क्षेत्र में एलईडी लगाने सहित अन्य कार्यों के बिल पास करने की एवज  में 5000 रुपये रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत की राशि अकाउंटेंट मुकेश के लिए लेने की भी अभियुक्त देवेंद्र ने परिवादी से बात कही थी. जिसके बाद परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोटा एसीबी की टीम ने एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में पहले सत्यापन किया और उसके बाद आज रंगे हाथों 4000 रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया.

सीकर में कांस्टेबल 7 हजार रुपये लेते पकड़ा गया
एसीबी की सीकर टीम ने लक्ष्मणगढ़ थाने के कांस्टेबल रघुवीर को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल ने एक धोखाधड़ी के मामले में रिश्वत मांगी थी. यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर एसीबी की टीम ने की है. आरोपी कांस्टेबल रघुवीर वर्तमान में लक्ष्मणगढ़ थाने में पोस्टेड है. एसीबी की टीम ने आरोपी कांस्टेबल को परिवादी से 7 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB's rapid action, from constable-patwari to fireman caught red handed taking bribe

The Anti-Corruption Bureau (ACB) team has taken rapid action in different districts of Rajasthan. The ACB team took action in Kota, Dausa, Nagaur and Sikar. Constable, Patwari, Registrar Office clerk and fireman have been caught red handed taking bribe. ACB has taken action in different cases in all these districts. In which the accused have been arrested and further action is being taken.

Registrar Office clerk arrested in Nagaur

In Nagaur, the ACB team has raided the Registrar Office of the district headquarters. Where two clerks Kailash Sen and Sitaram have been caught red handed taking a bribe of Rs 1500. ACB SP Kalpana Solanki said that in this action, a bribe of ₹1500 was demanded by Registrar Office clerk Kailash Sen for three copies of the house registry. During the trap operation, this amount was found in the pocket of Sitaram sitting nearby.

Patwari arrested for taking 7 thousand bribe in Dausa

ACB team arrested a Patwari red handed taking 7 thousand rupees bribe in Dausa. According to the information received, on the instructions of ACB Headquarters Jaipur, ACB Dausa has arrested Bhaurilal Jangid Patwari of Patwar Halka Bagdi, Tehsil Lalsot, District Dausa red handed taking a bribe of 7 thousand rupees.

Fireman caught in Kota

Anti Corruption Bureau in Kota took action and caught the fireman of Sangod Nagar Palika red handed taking a bribe of 4 thousand rupees. Accused fireman Devendra had demanded a bribe of 5000 rupees from the complainant in exchange for passing the bill of installation of LED in Sango area and other works. Accused Devendra had also told the complainant that he would take the bribe amount for accountant Mukesh. After which, acting on the complaint of the complainant, the Kota ACB team first verified under the leadership of Additional SP Vijay Swarnkar and after that today he was caught red handed while taking a bribe of Rs 4000 and arrested.

Constable caught taking Rs 7000 in Sikar
The Sikar team of ACB has arrested Constable Raghuveer of Laxmangarh police station while taking a bribe of Rs 7000. The accused constable had demanded bribe in a fraud case. This action has been taken by the Sikar ACB team on the instructions of the ACB headquarters. The accused constable Raghuveer is currently posted in Laxmangarh police station. The ACB team has arrested the accused constable red handed while taking a bribe of Rs 7000 from the complainant.