खत्री मोदी समाज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के आवेदन 1 नवंबर से शुरू, जानिए पूरी जानकारी

बीकानेर में 19 से 21 दिसंबर 2025 तक खत्री मोदी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रेलवे ग्राउंड पर होने जा रहा है। आवेदन फॉर्म 1 नवंबर से उपलब्ध होंगे और अंतिम तिथि 15 नवंबर रखी गई है।

 0
खत्री मोदी समाज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के आवेदन 1 नवंबर से शुरू, जानिए पूरी जानकारी
.
MYCITYDILSE

खत्री मोदी समाज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के आवेदन 1 नवंबर से शुरू, जानिए पूरी जानकारी


बीकानेर।
समाजिक एकता और खेल भावना को नई दिशा देने के उद्देश्य से खत्री मोदी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन इस वर्ष 19 से 21 दिसंबर तक रेलवे ग्राउंड, बीकानेर में किया जा रहा है। समाज के सभी वर्गों में उत्साह का माहौल है और तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

समाज के  मनोज मोदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज के युवाओं में खेल के प्रति रुचि जगाना और एकता की भावना को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है बल्कि टीम भावना और अनुशासन को भी मजबूत करता है।

आवेदन प्रक्रिया शुरू:
इस प्रतियोगिता के लिए 1 नवंबर 2025 से आवेदन फॉर्म समाज के अंकित पते पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
इच्छुक टीमें 15 नवंबर 2025 तक आवेदन जमा कर सकती हैं। आयोजक समिति के अनुसार, सीमित टीमों को ही भाग लेने का अवसर दिया जाएगा, इसलिए पंजीकरण शीघ्र कराने की अपील की गई है।

तीन दिवसीय आयोजन:
19 से 21 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में समाज की विभिन्न शाखाओं और क्षेत्रों से टीमें भाग लेंगी। हर मैच में जोश, उत्साह और खेलभावना देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट के विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफी और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

समाज का संदेश:
खत्री मोदी समाज का यह प्रयास न केवल खेल को बढ़ावा देगा बल्कि समाज के युवाओं को एक मंच पर लाने का कार्य करेगा। बीकानेर के रेलवे ग्राउंड पर यह आयोजन शहर के लिए गौरव का विषय होगा।

बीकानेर के खेल प्रेमियों से अपील है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस समाजिक महोत्सव का हिस्सा बनें।

खत्री मोदी समाज क्रिकेट टूर्नामेंट-2025

दिनांक: 19, 20, 21 दिसंबर 2025 स्थान: रेलवे ग्राउंड, बीकानेर

 प्रतियोगिता संबंधी नियम:

  1.  प्रत्येक मैच रेड टेनिस बॉल से खेला जाएगा।
  2. लीग मैच – 10 ओवर, सेमीफाइनल – 12 ओवर, फाइनल – 15 ओवर।
  3. अम्पायर का निर्णय अंतिम होगा। (एल.बी.डब्ल्यू लागू नहीं होगा)
  4.  किसी भी विवाद में आयोजन समिति का निर्णय मान्य होगा।
  5.  हर मैच में “मैन ऑफ द मैच”, चुने जायेंगें।
  6. फाइनल में “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” को मोमेंटो व नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
  7. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मोमेंटो एवं नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
  8.  टीम एन्ट्री शुल्क ₹2100/- रहेगा। सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट दी जाएगी।
  9.  एक खिलाड़ी एक ही टीम से खेल सकेगा।
  10.  खिलाड़ियों को अपना बैट स्वयं लाना होगा (प्लास्टिक बैट मान्य नहीं)।

स्टम्प व बॉल की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।
 मैच प्रारम्भ से 30 मिनट पूर्व मैदान पर उपस्थिति अनिवार्य।


विलंब होने पर प्रत्येक 5 मिनट पर एक ओवर घटाया जाएगा।
थ्रो बॉलिंग अमान्य मानी जाएगी।


 फॉर्म जमा करते समय ही एन्ट्री फीस जमा कर रसीद प्राप्त करें।
खिलाड़ी की न्यूनतम आयु 12 वर्ष आवश्यक है।

फॉर्म प्राप्त व जमा स्थान:

  • मनोज मोदी, के.ई.एम. रोड –7014167302

  • नितिन खत्री (MyCityDilSe) जूनागढ़ रोड़, बीकानेर – 9314651357

आयोजक: खत्री मोदी युवा मण्डल सेवा समिति, बीकानेर


खत्री मोदी समाज – बीकानेर की प्रमुख जातियाँ / गोत्र / उपनाम

  1. बालेचा

  2. अभाणी

  3. खेमाणी

  4. धींगड़ा

  5. सुन्दरवाणी (छाबड़ा)

  6. लखाणी

  7. रायमलाणी

  8. सुराया

  9. पुजारा

  10. मणिहारा

  11. धोधावत

  12. गिरायत

  13. बजाज

  14. काठचंदाणी / काठचंदानी (काठ)

  15. छेतिया / छेतीया

  16. चुघ / चौधरी / धनराजानी (कभी-कभी एक ही गोत्र माने जाते हैं)

  17. ठकरोलिया / ठाकुरोलिया

  18. वीरवाणी

  19. देवाणी

 

Khatri Modi Samaj Cricket Tournament 2025 Applications Open from November 1st, Know All the Details

Bikaner. With the objective of giving a new direction to social unity and sportsmanship, the Khatri Modi Samaj Cricket Tournament 2025 is being organized this year from December 19th to 21st at the Railway Ground, Bikaner. There is an atmosphere of enthusiasm among all sections of the community, and preparations are in full swing.

Manoj Modi of the community stated that the objective of this tournament is to awaken interest in sports among the youth of the community and to strengthen the spirit of unity. He said that sports not only keep one physically fit but also strengthen team spirit and discipline.

Application Process Begins:
Application forms for this tournament will be available from November 1st, 2025, at the address provided by the community.
Interested teams can submit their applications by November 15th, 2025. According to the organizing committee, only a limited number of teams will be given the opportunity to participate, so early registration is encouraged.

Three-Day Event:
Teams from various branches and regions of the community will participate in this tournament, which will run from December 19th to 21st. Every match will showcase जोश (enthusiasm), excitement, and sportsmanship. Attractive trophies and prizes will also be awarded to the winners of the tournament.

Community Message:
This effort by the Khatri Modi community will not only promote sports but also bring the youth of the community together on one platform. This event at the Railway Ground in Bikaner will be a matter of pride for the city.

We appeal to the sports lovers of Bikaner to come in large numbers to encourage the players and be a part of this social festival.

Khatri Modi Samaj Cricket Tournament - 2025

Date: December 19, 20, 21, 2025 Location: Railway Ground, Bikaner

Tournament Rules:
Each match will be played with a red tennis ball.
League Matches – 10 overs, Semi-finals – 12 overs, Final – 15 overs.

The umpire's decision will be final. (LBW will not be applicable)

In case of any dispute, the decision of the organizing committee will be final. In every match, the "Man of the Match," and in the final, the "Man of the Tournament" will be awarded a memento and a cash prize.

The winning and runner-up teams will receive a trophy, memento, and cash prize.

The team entry fee will be ₹2100/-. All players will be given a T-shirt.

A player can only play for one team.

Players must bring their own bat (plastic bats are not allowed).

Stumps and balls will be provided by the committee.
Presence on the ground 30 minutes before the start of the match is mandatory.

For every 5 minutes of delay, one over will be deducted.
Throw bowling will be considered invalid.

Entry fees must be paid and a receipt obtained at the time of form submission.
The minimum age for players is 12 years.

Form collection and submission points:

Manoj Modi, K.E.M. Road – ???? 7014167302

Nitin Khatri (MyCityDilSe) Junagadh Road, Bikaner – ???? 9314651357

Organizers: Khatri Modi Yuva Mandal Seva Samiti, Bikaner