गंगोत्री से आए कावड़ियों का बीकानेर में हुआ शानदार स्वागत

बीकानेर में कावड़ियों का हुआ भव्य स्वागत—पुष्प माला, पुष्प वर्षा और सेवा भाव से भरा आयोजन, अमरनाथ यात्रा समिति की ओर से की गई शानदार पहल।

 0
गंगोत्री से आए कावड़ियों का बीकानेर में हुआ शानदार स्वागत
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

गंगोत्री से आए कावड़ियों का बीकानेर में हुआ शानदार स्वागत

बीकानेर। श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति, सूरतगढ़ शाखा बीकानेर टीम द्वारा रविवार रात गंगोत्री से लौटते कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। जयपुर रोड जोधासर के पास कावड़ियों को पुष्प मालाएं पहनाई गईं और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

इस सेवा आयोजन में श्री श्री 108 सरजूदास जी महाराज के साथ संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता—दुलीचंद गहलोत, जयकिशन कच्छावा, हिम्मत सिंह राजपुरोहित, रौनक गहलोत, पप्पू जी, श्यामसुंदर सोनी, नारायण सोनी, भोमराज जी भाटी, पवन भाटी, राजू जी सोनी, शिव जी सोनी, सूरज प्रजापत व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

संस्था की ओर से कावड़ यात्रियों के लिए चाय और नाश्ते की व्यवस्था भी की गई, जिससे यात्रा में आने वाली थकावट को दूर किया जा सके और उनका अनुभव सुखद बना रहे।

शिव भक्ति, सेवा और समर्पण का यह आयोजन अमरनाथ यात्रा समिति की सेवा भावना को दर्शाता है। संस्था लगातार ऐसे धार्मिक आयोजनों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाती रही है।