जैन युवक परिषद ने निर्जला एकादशी पर किया जल, शरबत, और मिल्क रोज का वितरण
जैन युवक परिषद ने निर्जला एकादशी पर किया जल, शरबत, और मिल्क रोज का वितरण
श्रीडूंगरगढ़, 18 जून 2024। मानवता के सेवा धर्म को निभाते हुए, जैन युवक परिषद श्री डूंगरगढ़ ने निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर आज जल, शरबत, और मिल्क रोज का वितरण किया। इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन परिषद के संयोजक श्री संजय पुगलिया के नेतृत्व में किया गया, जिसमें परिषद के लगभग 30 सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार स्थित ऑटो स्टैंड के पास किया गया। सैकड़ों लोग इस गर्मी के मौसम में ठंडे शरबत, जल और मिल्क रोज का सेवन कर लाभान्वित हुए। परिषद के कार्यकर्ताओं ने न केवल पेय पदार्थों का वितरण किया, बल्कि सेवा के महत्व और मानवता के प्रति अपने समर्पण को भी प्रकट किया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री संजय पुगलिया ने बताया कि परिषद का उद्देश्य केवल धार्मिक सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति तक सेवा पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि परिषद आगे भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों में तन, मन, और धन से सक्रिय रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान परिषद के सदस्यों ने भविष्य में भी विभिन्न सेवा कार्यों में भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे समाज में सेवा का संदेश फैलाया जा सके। इस आयोजन ने ना सिर्फ लोगों को तात्कालिक राहत दी, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित किया।
Jain Yuvak Parishad distributed water, sherbet, and milk rose on Nirjala Ekadashi
Sridungargarh, 18 June 2024. Fulfilling the duty of service to humanity, Jain Yuvak Parishad Sri Dungargarh distributed water, sherbet, and milk rose today on the auspicious occasion of Nirjala Ekadashi. This service program was organized under the leadership of the convener of the council, Mr. Sanjay Pugalia, in which about 30 members of the council actively participated.
The program was organized near the auto stand located in the main market of Sridungargarh. Hundreds of people benefited by consuming cold sherbet, water and milk rose in this summer season. The workers of the council not only distributed beverages, but also revealed the importance of service and their dedication towards humanity.
The coordinator of the program, Mr. Sanjay Pugalia, said that the objective of the council is not limited to religious service only, but to reach service to every person of the society. He told that the council will continue to be active in similar service works with body, mind, and money.
During the program, the council members expressed their commitment to participate in various service activities in the future as well, so that the message of service can be spread in the society. This event not only provided immediate relief to the people, but also encouraged the spirit of service in the society.