बीकानेर में बोलेरो चालक ने दिखाया फर्जी चेकिंग, युवक से मोबाइल व नकदी लूटी
बीकानेर के पुगल रोड पर बोलेरो सवार ने फर्जी पुलिस बनकर युवक से मोबाइल और ₹13,000 नकद छीन लिए। मुक्ताप्रसाद थाने में मामला दर्ज, जांच जारी।

बीकानेर: बोलेरो सवार ने दिखाया फर्जी चेकिंग का बहाना, युवक से मोबाइल और ₹13,000 नकद छीन लिए
बीकानेर। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में डूडी पेट्रोल पंप के पास पुगल रोड पर एक युवक से मोबाइल और नकदी छीनने का मामला सामने आया है। घटना 18 अप्रैल 2025 की है।
इस संबंध में खारा निवासी घनश्याम प्रजापत पुत्र पुनमचंद ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुक्ता प्रसाद थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह पुगल रोड से जा रहा था, जब बोलेरो चालक ने पुलिस बताकर उसे रुकवाया और लाइसेंस दिखाने को कहा।
जैसे ही उसने अपना लाइसेंस दिखाया, आरोपी ने मोबाइल फोन और ₹13,000 नकद जबरदस्ती छीन लिए और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज व आसपास के वाहनों की तलाशी के माध्यम से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।