अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन: महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर एवं भाजपा शिवबाड़ी मंडल का संयुक्त कार्यक्रम 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन: महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर एवं भाजपा शिवबाड़ी मंडल का संयुक्त कार्यक्रम 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन: महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर एवं भाजपा शिवबाड़ी मंडल का संयुक्त कार्यक्रम 

बीकानेर, 21 जून 2024 : महिला पतंजलि योग समिति राजस्थान पूर्व की सोशल मीडिया प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनिता गुर्जर के निर्देशन में आज 21 जून 2024 को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर और भाजपा शिवबाड़ी मंडल प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित वृंदावन पार्क में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह, पार्षद संजय गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवबाड़ी मंडल मंजूषा भास्कर, नारी शक्ति वुमन पावर की अध्यक्ष मधु खत्री, और पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन जैन ने किया। 

जिला प्रभारी उमा शर्मा ने प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया, जिसमें संवाद प्रभारी इंदु शर्मा, युवती प्रभारी सीता शर्मा, और निप्रा मोदी ने मंच पर अग्रसर भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्राणायाम से लेकर विभिन्न कठिन आसनों का अभ्यास कराया गया और उनके सकारात्मक प्रभावों के बारे में साधकों को जानकारी दी गई। 

योगाभ्यास के दौरान, सभी उपस्थित साधकों को योग के महत्व और इसके व्यक्तिगत व सामाजिक लाभों से अवगत कराया गया। "योग: स्वयं और समाज के लिए" का संदेश दिया गया और सभी को योग को नियमित रूप से अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

वरिष्ठ योग शिक्षिका कमला जी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर, कार्यक्रम में भाग लेने वाले साधकों ने योग के महत्व और उसके लाभों पर चर्चा की और नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प लिया। 

उपस्थित सदस्य : शैली दुग्गल, चांदनी महता, रिद्धि भास्कर, सूरज भास्कर, विजय मूंगिया, रेनू चावला, दीपा, सुनीता अग्रवाल, मनीषा शर्मा, सान्या, साहिल, अर्चना सक्सेना, चित्रा, पंकज तंवर, लक्ष्मण सिंह, वीरमदेव सिंह, नीरज गॉड, केशव प्रताप सिंह, अर्नवी राठौड़, दीपिका, प्रदीप, प्रियांश, अनुज, अरमान, कार्तिकेय आदि खिलाड़ी मौजूद रहे। 

योग के लिए संकल्प : सभी उपस्थितों ने योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने और इसके माध्यम से स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने का संकल्प लिया।

Grand event on International Yoga Day: Joint program of Mahila Patanjali Yoga Samiti Bikaner and BJP Shivbari Mandal 

Bikaner, 21 June 2024 : The 10th International Yoga Day was organized today on 21 June 2024 under the direction of Sunita Gurjar, Social Media Incharge and State Executive Member of Mahila Patanjali Yoga Samiti Rajasthan East. This program was held in a grand manner in Vrindavan Park located in Jai Narayan Vyas Colony under the joint aegis of Mahila Patanjali Yoga Samiti Bikaner and BJP Shivbari Mandal Cell.

The program was inaugurated by former BJP District President Shri Akhilesh Pratap Singh, Councilor Sanjay Gupta, Mahila Morcha President Shivbari Mandal Manjusha Bhaskar, Nari Shakti Woman Power President Madhu Khatri, and former Mahila Morcha President Suman Jain by lighting the lamp.

District in-charge Uma Sharma conducted the practice of protocol, in which Samvad Incharge Indu Sharma, Yuvati Incharge Sita Sharma, and Nipra Modi played a leading role on the stage. In the program, various difficult asanas ranging from pranayama were practiced and the sadhaks were informed about their positive effects.

During the yoga practice, all the sadhaks present were made aware of the importance of yoga and its personal and social benefits. The message of "Yoga: for self and society" was given and everyone was inspired to adopt yoga regularly.

Senior yoga teacher Kamala ji thanked all the members present at the end of the program.

On this occasion, the sadhaks participating in the program discussed the importance of yoga and its benefits and took a pledge to practice yoga regularly.

Members present : Shaili Duggal, Chandni Mehta, Riddhi Bhaskar, Suraj Bhaskar, Vijay Mungiya, Renu Chawla, Deepa, Sunita Agarwal, Manisha Sharma, Sanya, Sahil, Archana Saxena, Chitra, Pankaj Tanwar, Laxman Singh, Veeramdev Singh, Neeraj God, Keshav Pratap Singh, Arnavi Rathore, Deepika, Pradeep, Priyansh, Anuj, Armaan, Kartikeya etc. players were present.

Resolution for Yoga : All the present took a resolution to adopt yoga in their daily life and live a healthy and balanced life through it.