स्वर्ण कला बोर्ड स्वर्णकार समाज का अधिकार – सुमित गोदारा, मंत्री गोदारा के आश्वासन के बाद संघर्ष समिति का अनशन स्थगित
स्वर्ण कला बोर्ड स्वर्णकार समाज का अधिकार – सुमित गोदारा, मंत्री गोदारा के आश्वासन के बाद संघर्ष समिति का अनशन स्थगित
बीकानेर स्वर्ण कला बोर्ड बनाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को आज खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने भरोसा दिलाया स्वर्ण कला बोर्ड का गठन होगा मुख्यमंत्री से आपके साथ करेंगे बात समिति के मिडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया स्वर्णकार समाज के हितों और स्वर्ण कला बोर्ड के गठन को लेकर ये संघर्ष समिति बनाई गई है और इस समिति के लोग आगामी 30 मार्च को भूखे सिर्फ पानी पर कुछ लोग बीकानेर से जयपुर पदयात्रा करने और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर अपनी बात रखने का सभी समाज को प्रतिनिधित्व मिला है
तो स्वर्णकला बोर्ड का गठन भी किया जाना चाहिए जिसको लेकर बीकानेर सांसद, मंत्री विधायको को हमने पत्र लिखे थे जिस पर संज्ञान लेते हुए आज संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेघराज सोनी की अगुवाई में हम भाजपा शहर जिला मंत्री मनीष सोनी के माध्यम से केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार सुमित गोदारा तक हमारी बात पहुंची और आज सुमित गोदारा ने हमारी बात सुनी और हमारी मांग को जायज़ मानते हुए भरोसा दिलाया ये आपका अधिकार है और लोकसभा चुनाव के बाद आप सभी की बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंचाकर स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया जाएगा।
भाजपा जिला मंत्री मनीष सोनी ने कहा भाजपा सरकार हमेशा ओबीसी वर्ग की हितेषी रही है और स्वर्णकार समाज के हितों के लिए संघर्ष समिति ने खूब संघर्ष किया अब संघर्ष नही होगा अब समाज को सम्मान मिलेगा और जल्दी स्वर्ण कला बोर्ड का गठन होगा और स्वर्णकार समाज को प्रतिनिधित्व भी मिलेगा। समिति के संयोजक मुरलीधर मौसूण ने कहा आज मंत्री सुमित गोदारा से मिलकर हमे भरोसा मिला है
भाजपा सरकार अपने वादे को पूरा और स्वर्णकाला बोर्ड का गठन होने का विश्वास दिया है हमारे प्रतिनिधि मंडल ने इस पदयात्रा और अनशन को स्थगित करने का फैसला लिया है। आज के इस प्रतिनिधि मंडल में शिवनारायण जी मौसूण, राधेश्याम जी मौसूण, मेघराज मौसूण, नारायण जी मांडण, मुरलीधर जी मौसूण, नेमचंद जी धुपड़, गणपत जी मौसूण, गणेश जी भूंण, अशोक जी मौसूण, सुनील जी देवाल उपस्थित रहे।
Gold Art Board Rights of Goldsmith Society – Sangharsh Samiti's fast postponed after assurance from Sumit Godara, Minister Godara
Food and Civil Supplies Minister Sumit Godara today assured the delegation of Bikaner Gold Art Board, Banao Sangharsh Samiti, that Gold Art Board will be formed and will talk to the Chief Minister. Media in-charge of the committee, Anil Soni said that the interests of the goldsmith community and the Gold Art Board will be discussed with you. This struggle committee has been formed for the formation of this committee and the people of this committee have got representation from all the society to go on padyatra from Bikaner to Jaipur on 30th March, hungry only for water and meet Chief Minister Bhajanlal Sharma.
So Swarnakala Board should also be formed, regarding which we had written letters to Bikaner MP, Ministers and MLAs, taking cognizance of which, today under the leadership of Sangharsh Committee Chairman Meghraj Soni, we, through BJP City District Minister Manish Soni, Cabinet Minister Rajasthan Government Our message reached Sumit Godara and today Sumit Godara listened to us and considering our demand as legitimate, assured us that this is your right and after the Lok Sabha elections, your views will be conveyed to Chief Minister Bhajanlal Sharma and a Golden Art Board will be formed.
BJP District Minister Manish Soni said that the BJP government has always been a well-wisher of the OBC class and the Sangharsh Samiti has struggled a lot for the interests of the Swarnakar Samaj, now there will be no struggle, now the society will get respect and soon the Swarna Kala Board will be formed and the Swarnakar Samaj will be You will also get representation. Committee convener Muralidhar Mausun said that we have got confidence after meeting Minister Sumit Godara today.
The BJP government has assured that its promise will be fulfilled and the Swarnkala Board will be formed. Our delegation has decided to postpone this march and fast. In today's delegation, Shivnarayan ji Monsoon, Radheshyam ji Monsoon, Meghraj ji Monsoon, Narayan ji Mandan, Muralidhar ji Monsoon, Nemchand ji Dhupad, Ganpat ji Monsoon, Ganesh ji Bhun, Ashok ji Monsoon, Sunil ji Dewal were present.