बड़े भाई की मौत-डेढ़ साल की जेल, बाहर आते ही दोबारा खेला मौत का खेल, जानें मामला

बड़े भाई की मौत-डेढ़ साल की जेल, बाहर आते ही दोबारा खेला मौत का खेल, जानें मामला
बड़े भाई की मौत-डेढ़ साल की जेल, बाहर आते ही दोबारा खेला मौत का खेल, जानें मामला
 
राजस्थान (झालावाड़)। राजस्थान के झालावाड़ जिले में मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले की कोतवाली पुलिस ने राजेश गुर्जर नाम के एक युवक की हत्या के मामले में उसके बड़े भाई को अरेस्ट किया है। जिसे गिरफ्तार किया गया है उसका नाम कमल है, जो कुछ दिन पहले अपने सबसे बड़े भाई सत्यनारायण की हत्या करने के बाद जेल गया था। दोनों भाई को मार कर वह गांव की पूरी जमीन हथियाना चाह रहा था।
 
 
कोतवाली पुलिस ने बताया करीब 3 साल पहले कमल ने सत्यनारायण को मार दिया था। दोनों के बीच में पुश्तैनी जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इस विवाद में लाठियां से पीट कर कमल ने अपने भाई सत्यनारायण को मार डाला था। उसके बाद उसे जेल हो गई थी। जहां करीब डेढ़ साल रहा और उसे बेल मिल गई। रिहा होने के कई दिन बाद तक वो चलता रहा और कुछ दिन पहले ही गांव वापस लौटा था ।
 
बड़े भाई ने छोटे भाई के किए टुकड़े
जेल से बाहर आने के बाद कम ने अपने छोटे भाई राजेश को टारगेट किया। इस कड़ी में दो दिन पहले राजेश अचानक गायब हो गया। उसकी पत्नी पुलिस थाने पहुंची और अपने पति की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने राजेश को तलाश करने के साथ ही कमल पर भी निगाह रखी। जिसके बाद कल रात कमल को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि राजेश गांव की जमीन में बाधक बन रहा था। इसलिए दो दिन पहले उसने छोटे भाई को रात में बुलाया। उसे शराब पिलाई। फिर उसकी हत्या कर दी। कमल ने पुलिस को बताया उसने राजेश को मारने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया था। जिसे उसने नदी में फेंक दिया। वहीं पुलिस ने आज नदी से राजेश के अवशेष बरामद किए, जो कई टुकड़ों में बंटे हुए थे।
Elder brother's death - jailed for one and a half years, played the game of death again as soon as he came out, know the matter
 
Rajasthan (Jhalawar). A sensational case of murder has come to light in Jhalawar district of Rajasthan. The Kotwali police of the district has arrested the elder brother of a youth named Rajesh Gurjar in the case of his murder. The name of the person who has been arrested is Kamal, who went to jail a few days ago after killing his eldest brother Satyanarayan. He wanted to grab the entire land of the village by killing both the brothers.
 
The Kotwali police said that Kamal had killed Satyanarayan about 3 years ago. There was some dispute between the two regarding ancestral land. In this dispute, Kamal killed his brother Satyanarayan by beating him with sticks. After that he was jailed. Where he stayed for about one and a half years and got bail. He kept going for several days after his release and returned to the village a few days ago.
 
Elder brother cuts younger brother into pieces
After coming out of jail, Kamal targeted his younger brother Rajesh. In this episode, Rajesh suddenly disappeared two days ago. His wife reached the police station and filed a missing report of her husband. Along with searching for Rajesh, the police also kept an eye on Kamal. After which Kamal was taken into custody last night. On questioning him, he told that Rajesh was becoming an obstacle in the village land. So two days ago he called his younger brother at night. Made him drink alcohol. Then killed him. Kamal told the police that he used an axe to kill Rajesh. Which he threw in the river. Today the police recovered the remains of Rajesh from the river, which were divided into many pieces.