डिप्टी सीएम दिया कुमारी का बड़ा बयान, कहा- 'इंडिया' गठबंधन के आधे से ज्यादा CM या तो जेल में या...'

डिप्टी सीएम दिया कुमारी का बड़ा बयान, कहा- 'इंडिया' गठबंधन के आधे से ज्यादा CM या तो जेल में या...'

डिप्टी सीएम दिया कुमारी का बड़ा बयान, कहा- 'इंडिया' गठबंधन के आधे से ज्यादा CM या तो जेल में या...'

राजस्थान में दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख करीब आ रही है. वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों और पदाधिकारीयों में एक दूसरे के खिलाफ विवादित बयान देने की होड़ मची हुई है. बुधवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में एक बैठक का आयोजन किया गया. कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा पीएम को लेकर दिए गए बयान पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भड़क गईं. साथ ही दिया कुमारी ने विपक्षी गठबंधन को लेकर भी बयान दिया.

आधे से ज्यादा मुख्यमंत्री उनके तो जेल में पड़े हैं. 
दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि 'घमंडीया गठबंधन क्या है, इंडिया एलाइंस जिसमें उनके आधे से ज्यादा मुख्यमंत्री तो जेल में पड़े हैं. आधे से ज्यादा इनके लोग भाजपा में आ चुके हैं या आने का इंतजार कर रहे हैं. अभी राजसमंद से भी जो प्रत्याशी बनाए थे वह भी पीछे हट गए और सुनने में आ रहा है कि अजमेर सीट से भी कांग्रेस के प्रत्याशी आज शाम तक है. जिस पार्टी का कोई अता-पता नहीं वह क्या सरकार बनाएंगे. क्या वह खिचड़ी सरकार बनाएंगे और ऐसी खिचड़ी सरकार कभी भी, कहीं भी नहीं चली है और आगे भी नहीं चलेगी.'

दिया कुमारी ने चौधरी पर बोला हमला
बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की. मगर अगले ही दिन अजमेर बीजेपी लोकसभा के मुख्य कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंची राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को आड़े हाथों लिया. साथ ही दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा की 'हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी एक संवैधानिक पद पर हैं. उनके खिलाफ इस तरह के बयान देना उनकी मानसिकता दर्शाती है और उनके संस्कार दिखते हैं.'

राहुल गांधी पर जताया आक्रोश
राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान 'शक्ति के विनाश' को भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बना दिया है. अजमेर में मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि 'ऐसे बयान देने वाले लोगों को, ऐसी पार्टी को आपके घर तक क्या आपके रोड तक आने का भी अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों को आप आपके घर में भी घुसने नहीं देना, यह बीमारी है, इन लोगों ने देश को खा लिया. इन लोगों ने पिछले 5 साल में राजस्थान की क्या हालत बना दी थी वह सब जानते हैं.'

Deputy CM Kumari's big statement, said- 'More than half of the CMs of 'India' alliance are either in jail or...'

The process of nomination for the second phase in Rajasthan started from today. As the date of voting for Lok Sabha elections is coming closer. However, there is a competition among the candidates and officials of Congress and BJP to make controversial statements against each other. On Wednesday, a meeting was organized by Ajmer City District Congress Committee in support of Congress candidate Ramchandra Chaudhary. Deputy Chief Minister Diya Kumari got enraged over the statement given by Congress candidate Ramchandra Choudhary regarding PM. Diya Kumari also gave a statement regarding the opposition alliance.

More than half of their chief ministers are in jail.
Diya Kumari said in her address, 'What an arrogant alliance, India Alliance in which more than half of its Chief Ministers are in jail. More than half of their people have joined BJP or are waiting to join. Now the candidates who were fielded from Rajsamand have also backed out and it is being heard that the Congress candidates from Ajmer seat are also there till this evening. Will a party whose identity is unknown form a government? Will he form a Khichdi government and such a Khichdi government has never worked anywhere and will not work in future also.

Diya Kumari attacked Chaudhary
In the meeting, Congress candidate Ramchandra Chaudhary tried to grab headlines by making controversial statements for Prime Minister Narendra Modi. But the very next day, Rajasthan Deputy CM Diya Kumari, who reached the inauguration ceremony of the main office of BJP Lok Sabha in Ajmer, took on Congress candidate Ramchandra Chaudhary. Also strongly condemning the statement given, he said that 'Prime Minister Modi of our country is on a constitutional post. Making such statements against him reflects his mentality and his values.

Expressed anger on Rahul Gandhi
BJP has made the statement given by Rahul Gandhi 'destruction of power' a big issue in the upcoming Lok Sabha elections. In Ajmer, Chief Minister Diya Kumari said that 'people making such statements, such parties do not have the right to even come to your house or even to your road. Don't let such people even enter your house, this is a disease, these people have eaten up the country. Everyone knows what condition these people had created in Rajasthan in the last 5 years.