बीकानेर समेत बड़े शहरों में परिसीमन अधिसूचना जारी, निकाय चुनाव की तैयारी तेज
राजस्थान सरकार ने निकाय चुनाव 2025 से पहले बीकानेर समेत बड़े शहरों में वार्ड परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है। 2700 नए वार्ड प्रस्तावित, अब 10175 वार्डों में होंगे चुनाव।

बीकानेर समेत बड़े शहरों में परिसीमन अधिसूचना जारी, निकाय चुनाव की तैयारी तेज
जयपुर/बीकानेर। राजस्थान में आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2025 की तैयारी के तहत सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। भजनलाल शर्मा सरकार ने बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर, पाली और भीलवाड़ा सहित कई बड़े शहरों में वार्ड परिसीमन अधिसूचना जारी कर दी है।
2700 नए वार्ड बने
स्वायत शासन विभाग के अनुसार इस बार परिसीमन और पुनर्गठन के बाद 2700 नए वार्ड बनाए गए हैं। अब प्रदेश में कुल 10175 वार्डों में चुनाव होंगे, जबकि पहले इनकी संख्या 7475 थी।
निकायों की संख्या 309 तक पहुँची
वर्ष 2019 में नगरीय निकायों की संख्या 196 थी, जो अब बढ़कर 309 निकाय हो गई है। इनमें से 305 निकायों में परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 4 निकायों में कोर्ट स्थगन आदेश के कारण चुनाव पुराने वार्डों पर ही होंगे।
बड़े निगमों में बदलाव
जयपुर, जोधपुर और कोटा में अब दो-दो नगर निगमों की जगह केवल एक-एक निगम ही रहेगा। सरकार का मानना है कि इससे प्रशासनिक व्यवस्था सरल और चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी होगी।
राजस्थान में परिसीमन के चलते न केवल वार्डों के नक्शे बदले हैं, बल्कि चुनावी समीकरण भी प्रभावित होंगे। बीकानेर समेत बड़े शहरों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।
Delimitation notification issued in major cities including Bikaner, preparations for civic elections intensify
Jaipur/Bikaner. The government has taken major steps in preparation for the upcoming 2025 urban body elections in Rajasthan. The Bhajanlal Sharma government has issued ward delimitation notifications in several major cities, including Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Bharatpur, Pali, and Bhilwara.
2,700 new wards created
According to the Department of Self-Governance, 2,700 new wards have been created this time after delimitation and reorganization. Elections will now be held in a total of 10,175 wards in the state, compared to the previous 7,475.
Number of municipal bodies reaches 309
In 2019, the number of urban bodies was 196, which has now increased to 309. Of these, delimitation work has been completed in 305 bodies, while elections will be held in the old wards in four due to a court stay order.
Changes in Major Municipal Corporations
Jaipur, Jodhpur, and Kota will now have only one municipal corporation each, instead of two. The government believes this will simplify the administrative system and make the electoral process transparent.
Delimitation in Rajasthan has not only changed ward maps but will also impact electoral equations. This will be directly impacted in major cities, including Bikaner.