बीकानेर के नोखा में व्यापारी से हवाला के नाम पर 74 लाख की ठगी, पुराने कर्मचारी समेत 3 आरोपी फरार

कोलकाता के व्यापारी के साथ नोखा में 74 लाख रुपए की हवाला धोखाधड़ी, तीन आरोपियों पर केस दर्ज। पुलिस ने जांच शुरू की।

 0
बीकानेर के नोखा में व्यापारी से हवाला के नाम पर 74 लाख की ठगी, पुराने कर्मचारी समेत 3 आरोपी फरार
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

व्यापारी के साथ 74 लाख की धोखाधड़ी, तीन आरोपियों पर नोखा पुलिस ने दर्ज किया केस

कोलकाता निवासी व्यापारी संजय अग्रवाल ने नोखा थाने में 74 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उनके पुराने कर्मचारी भीयाराम चौधरी ने हवाला के नाम पर रकम लेकर गबन कर ली।

कैसे हुई धोखाधड़ी

संजय अग्रवाल के अनुसार, भीयाराम पिछले 20 साल से उनकी फैक्ट्री में कार्यरत था। हाल ही में उन्होंने सूरत में कंपनी के नाम से जमीन खरीदी थी। करीब 8-10 दिन पहले भीयाराम ने सूरत में जमीन के भुगतान के लिए हवाला से रुपए भेजने की पेशकश की।

संजय ने अपने पार्टनर अविनाश अग्रवाल की मौजूदगी में भीयाराम को 74 लाख रुपए सौंपे। भीयाराम ने कहा कि वह रकम हवाला के जरिए सूरत भेज देगा, लेकिन अगले ही दिन से वह फैक्ट्री नहीं आया और मोबाइल बंद कर नोखा चला गया।

दिल्ली में निकाले गए रुपए

जांच में सामने आया कि भीयाराम ने रुपए अपने परिचित ओमप्रकाश और केशाराम गोदारा के जरिए दिल्ली भेजे, जहां से रकम निकाल ली गई। इसके बाद भीयाराम फरार हो गया।

परिवार का व्यवहार और पुलिस कार्रवाई

25 जुलाई को जब संजय और अविनाश, भीयाराम के घर पहुंचे तो परिजनों ने धक्कामुक्की की और रुपए लौटाने से मना कर दिया। व्यापारी का आरोप है कि यह सब पहले से साजिश के तहत किया गया था।

नोखा पुलिस ने भीयाराम चौधरी, ओमप्रकाश और केशाराम गोदारा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।