देशनोक हादसे के विरोध में बीकानेर बंद का ऐलान, जानें वजह
देशनोक सड़क हादसे के विरोध में बीकानेर बंद का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर सर्व समाज का आंदोलन जारी।

देशनोक हादसे के विरोध में बीकानेर बंद का ऐलान, आंदोलन तेज
बीकानेर, 17 अप्रैल 2025: बीकानेर में देशनोक सड़क हादसे को लेकर सर्व समाज द्वारा बुलाए गए बीकानेर बंद की घोषणा की गई है। यह बंद मृतकों के परिजनों को मुआवजा और संविदा नौकरी देने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर किया गया है।
देशनोक सड़क हादसा संघर्ष समिति के बैनर तले बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को उचित सहायता नहीं दी जा रही है, जिससे जनता में भारी आक्रोश है।
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने गुरुवार को धरना स्थल पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि तीन दिन से शांति से धरना जारी है, लेकिन सरकार की संवेदनहीनता साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा, “सोमवार को बीकानेर बंद रहेगा और मंगलवार को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अगर सरकार तब भी नहीं जागी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।”
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें:
-
मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा
-
एक सदस्य को संविदा पर नौकरी
-
हादसे की निष्पक्ष जांच और जवाबदेही तय करना
इस घटनाक्रम को लेकर बीकानेर शहर में जनाक्रोश लगातार बढ़ रहा है, और व्यापारियों तथा सामाजिक संगठनों से भी बंद को समर्थन मिलने की संभावना है।