जंगल में पूरी रात 14 साल की लड़की से की क्रूरता, दहला देगी जयपुर की ये घटना

जंगल में पूरी रात 14 साल की लड़की से की क्रूरता, दहला देगी जयपुर की ये घटना

जंगल में पूरी रात 14 साल की लड़की से की क्रूरता, दहला देगी जयपुर की ये घटना

जयपुर. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार महिलाएं और बेटियों के साथ रोजाना रेप और दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब जयपुर जिले के नजदीक स्थित कोटपूतली बहरोड जिले में दुखद घटना घटित हुई। जहां एक 14 साल की लड़की से गैंगरेप किया गया। दरिंदे घर में घुसे और नाबालिग का अपहरण करके ले गए। उसके बाद सुबह 10 बजे वह जंगल में बेसुध हालत में पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटनाक्रम की जांच हर सर थाना पुलिस कर रही है ।

दरिंदे पूरी रात जंगल में करते रहे दरिंदगी

परिवार के लोगों ने बताया कि नजदीकी रहने वाला दिनेश नाम का युवक देर रात घर आया था। उसके साथ उसके मामा का लड़का भी था। देर रात बच्ची को बातों में लगाकर वे लोग अपने साथ ले गए । पूरी रात जंगल में लड़की के साथ गैंगरेप किया । सुबह खून से लथपथ और मिट्टी में सनी हुई हालत में लड़की पुलिस को मिली है ।

पीड़िता के पूरे बदन को दांतों से काटा

परिवार ने बताया ततारपुर जंगल में सड़क के नजदीक नाले के पास में बच्ची बेहोशी में मिली थी । उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान है। जैसे उसे दांतों से काटा गया है। फिलहाल वह बयान देने की हालत में नहीं है। कोटपूतली डीएसपी सत्य प्रकाश ने कहा बयान लेने की कोशिश कर रही है। परिवार ने जिन दो आरोपियों के बारे में पुलिस को रिपोर्ट दी है , वे दोनों ही फरार हैं। कल रात जिस समय बच्ची घर से गायब हुई थी उसे समय परिवार के लोग घर में मौजूद नहीं थे। कुछ देर बाद आए तो बेटी नहीं मिली। पूरी रात बेटी को तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिली । सवेरे पुलिस को सूचना दी और उसके बाद बेटी बेहोश हालत में मिली।

A 14-year-old girl was brutally raped in the jungle the whole night, this incident of Jaipur will shock you

Jaipur. In Rajasthan, for the past few days, incidents of rape and brutality against women and daughters are being reported daily. Now a tragic incident took place in Kotputli Bahrod district, located near Jaipur district. Where a 14-year-old girl was gang-raped. The brutes entered the house and kidnapped the minor. After that, at 10 am, she was found lying unconscious in the jungle. Somehow, the local people admitted her to the hospital. Her condition remains critical. The incident is being investigated by the Harsar police station.

The brutes continued to commit brutality in the jungle the whole night

The family members told that a young man named Dinesh, who lives nearby, came home late at night. His maternal uncle's son was also with him. Late night, they took the girl with them by engaging her in conversation. The girl was gang-raped in the jungle the whole night. In the morning, the girl was found by the police in a blood-soaked and mud-stained condition.

The entire body of the victim was bitten with teeth

The family said that the girl was found unconscious near a drain near the road in Tatarpur forest. There are serious injury marks on her body. As if she has been bitten with teeth. At present she is not in a condition to give a statement. Kotputli DSP Satya Prakash said that they are trying to take a statement. The two accused about whom the family has given a report to the police, both are absconding. Last night when the girl disappeared from home, the family members were not present in the house. When they came back after some time, the daughter was not found. They kept searching for the daughter the whole night, but she was not found. In the morning, the police was informed and after that the daughter was found in an unconscious state.