बारिश से मौसम हुआ सुहाना…पारा गिरा, गर्मी से राहत

 0
बारिश से मौसम हुआ सुहाना…पारा गिरा, गर्मी से राहत

 बारिश से मौसम हुआ सुहाना…पारा गिरा, गर्मी से राहत

 प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। 30 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से निजात मिली। उधर, तेज आंधी व बारिश के चलते श्रीगंगानगर में हादसा हुआ। यहां बिजली गिरने से एक जने की मौत हो गई। इसके अलावा बीकानेर, गंगानगर, अजमेर, हनुमानगढ़, चूरू के एरिया में काले घने बादल छाए रहे। वहीं, जयपुर, अलवर, सीकर, बीकानेर, अजमेर और गंगानगर में बारिश हुई। उल्लेखनीय है कि मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था।

शनिवार सुबह से गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर में हल्की बारिश हुई। बीकानेर, जैसलमेर क्षेत्र में सुबह 25 किमी की रफ्तार से तेज हवा चली। श्रीगंगानगर और सीकर में शाम को हल्की बारिश के साथ आसपास के इलाकों में तेज हवा चली। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 अप्रैल को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें:-  सलमान खान के घर पर इस गैंगस्टर ने चलवाईं गोलियां? मुंबई भेजे 2 शूटर्स... 


आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

कल बरसातओलावृष्टि की प्रबल संभावना
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बारिश का 15 अप्रैल तक सर्वाधिक असर रहने और कहीं-कहीं असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि होने से रबी की खेतों में कटी हुई फसल प्रभावित होने की स्थिति में राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार किसान की बीमित फसल के खराबे के बारे में 72 घंटे के अंदर सूचित कर सकते हैं।

Weather became pleasant due to rain in Jaipur… mercury dropped, relief from heat

  Once again a change in weather has been seen in the state. It rained with strong thunderstorms in more than 30 districts. People got relief from the heat due to the drop in temperature after the rain. On the other hand, due to strong storm and rain, an accident occurred in Sriganganagar. Here one person died due to lightning. Apart from this, there were dark dense clouds in the areas of Bikaner, Ganganagar, Ajmer, Hanumangarh, Churu. Whereas, it rained in Jaipur, Alwar, Sikar, Bikaner, Ajmer and Ganganagar. It is noteworthy that the Meteorological Center Jaipur had issued an alert for 30 districts of the state.

Light rain occurred in Ganganagar, Bikaner, Hanumangarh, Churu, Jhunjhunu, Jaisalmer, Jodhpur, Nagaur since Saturday morning. Strong wind blew at a speed of 25 km in the morning in Bikaner and Jaisalmer area. There was light rain in Sriganganagar and Sikar in the evening along with strong wind in the surrounding areas. According to the Meteorological Department, western disturbance is likely to be active once again on April 18 and 19.


Rain alert in many districts even today
The Meteorological Department has also issued a rain alert in many districts of the state on Sunday. Ajmer, Alwar, Banswara, Baran, Bharatpur, Bhilwara, Bundi, Chittorgarh, Dausa, Dholpur, Dungarpur, Jaipur, Jhalawar, Jhunjhunu, Karauli, Kota, Rajsamand, Sawai Madhopur, Sikar, Sirohi, Tonk, Udaipur, Barmer, Bikaner, Churu, Warning of rain with thunder has been issued in Hanumangarh, Jaisalmer, Jalore, Jodhpur, Nagaur, Pali and Sriganganagar. There may also be hailstorm in many districts.

Strong possibility of rain and hail tomorrow
According to the information given by the Meteorological Department, there is a strong possibility of rain in the district having maximum impact till April 15 and untimely rain and hailstorm at some places. In case the Rabi crop harvested in the fields is affected due to untimely rain and hailstorm, as per the notification of the State Government, the farmer can be informed about the damage to the insured crop within 72 hours.