बीकानेर में रंगत फाउंडेशन का ग्रीष्म उत्सव 2025: हुनर-2 में दिखाएं अपना टैलेंट, 28-29 मई को होगा आयोजन

बीकानेर में हुनरमंदों के लिए सुनहरा अवसर! रंगत फाउंडेशन का ग्रीष्म उत्सव 2025 "हुनर-2" 28-29 मई को आयोजित होगा, जहां देशभर से आए कलाकार दिखाएंगे अपनी प्रतिभा। जल्दी करें रजिस्ट्रेशन।

 0
बीकानेर में रंगत फाउंडेशन का ग्रीष्म उत्सव 2025: हुनर-2 में दिखाएं अपना टैलेंट, 28-29 मई को होगा आयोजन
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में फिर जलेगा हुनर का चिराग – रंगत फाउंडेशन लाया है 'हुनर-2', मंच मिलेगा हर टैलेंट को! जल्दी करें रजिस्ट्रेशन।

बीकानेर में टैलेंट्स को मिलेगा नया मंच, रंगत फाउंडेशन आयोजित करेगा 'हुनर-2' समर फेस्टिवल 2025 | 28-29 मई को होगा भव्य आयोजन

बीकानेर। बीकानेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ज़रूरत है तो सिर्फ सही मंच की। इसी सोच के साथ रंगत फाउंडेशन एक बार फिर ला रहा है ग्रीष्म उत्सव 2025 - 'हुनर सीजन 2', जिसमें हर उम्र, हर वर्ग और हर तरह के हुनरबाजों को मिलेगा मंच। कार्यक्रम 28 और 29 मई को आयोजित किया जाएगा।

रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि यह इवेंट न केवल स्थानीय प्रतिभाओं बल्कि बीकानेर की बेटियों, दोहिती-दोहितों और प्रवासी बीकानेरियों के लिए भी ओपन रहेगा, जो गर्मियों की छुट्टियों में शहर आए हैं।

प्रतियोगिता की विशेषताएं:

  • दो चरणों में प्रतियोगिता (नॉन-स्टेज और स्टेज एक्टिविटी)

  • चार आयु वर्गों में टैलेंट प्रतियोगिता

  • फूहड़ता और अश्लीलता रहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रोत्साहन

  • सांस्कृतिक संरक्षण हेतु विशेष एक्टिविटीज़

हुनर-2 की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल गरिमा विजय होंगी और वे प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन करेंगी। संस्कृति की सुंदर झलक प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार भी मिलेंगे।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
प्रतिभागी अपना नाम, माता-पिता या पति का नाम, उम्र और संपर्क नंबर WhatsApp नंबर 7014330731 पर भेजें। संपर्क के लिए रंगत फाउंडेशन का इंस्टाग्राम पेज भी विज़िट कर सकते हैं।

टीम समन्वयक: शशिराज गोयल, सुनील शर्मा, राजकुमारी व्यास, पूजा सोनी, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा, दीपक शर्मा सहित पूरी टीम तैयारियों में जुटी है।