बीकानेर हादसे के खिलाफ उबाल, मोर्चरी के बाहर धरना; SIT जांच व बिल्डिंग मालिक पर कार्रवाई की मांग

स्वर्णकार समाज और कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर साधा निशाना, कहा—8 महीने पहले दी थी जर्जर बिल्डिंग की जानकारी, नहीं हुई कार्रवाई।

 0
बीकानेर हादसे के खिलाफ उबाल, मोर्चरी के बाहर धरना; SIT जांच व बिल्डिंग मालिक पर कार्रवाई की मांग
.
MYCITYDILSE

बीकानेर गैस सिलेंडर हादसे में अब तक 9 मौतें, मोर्चरी के बाहर स्वर्णकार समाज का धरना

बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मदान मार्केट में हुए भीषण गैस सिलेंडर विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्वर्णकार समाज और अन्य स्थानीय लोगों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी 15-15 लाख रुपये मुआवजे और SIT जांच की मांग कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)

प्रमुख चेहरे धरने में मौजूद

धरने में स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मनीष सोनी, जयनारायण सोनी, सुनील सोनी, कांग्रेस नेता मदन मेघवाल और मजीद खोखर जैसे स्थानीय प्रभावशाली नेता शामिल हुए। सभी ने एक सुर में प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए।

8 महीने पहले दी थी बिल्डिंग की शिकायत

स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा ने बताया कि 8 महीने पहले प्रशासन को इस जर्जर बिल्डिंग की लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लांबा ने कहा, "अगर SDRF के पास कड़ाई और फावड़े तक नहीं हैं, तो बमबारी जैसी स्थिति में हम कैसे संभालेंगे?"

मुआवजे और कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि बिल्डिंग मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए और मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने धमाके के पीछे की लापरवाही को सामने लाने के लिए SIT गठन की मांग भी रखी।

घटनास्थल पर अब भी मलबा, राहत कार्य जारी

ब्लास्ट के बाद 21 दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गईं। अब भी कई दुकानें ध्वस्त अवस्था में हैं और SDRF, पुलिस व नगर निगम की टीमें मलबा हटाने के कार्य में लगी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)