स्व. रामरतन कोचर की 43वीं पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस का आयोजन

स्व. रामरतन कोचर की 43वीं पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस का आयोजन
पत्रकार गुलाब बत्रा को मिला स्व. रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार
बीकानेर। स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामरतन कोचर की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सद्भावना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकार गुलाब बत्रा को स्व. रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन, महिलाओं और बच्चों को भी सहयोग प्रदान किया गया, जिसमें एक ट्राइसाइकिल, 11 जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें और 37 बच्चों को विद्यालय की पौशाक वितरित की गई।
समारोह में अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि स्व. रामरतन कोचर ने स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि बीकानेर वेटरनरी कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की स्थापना में उनका विशेष योगदान रहा।
वहीं, जयपुर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति में हर वर्ष इस तरह के आयोजन करना संस्कारों और मूल्यों को दर्शाता है। उन्होंने स्व. कोचर को समाज के प्रति समर्पण की मिसाल बताया।
रायससिंहनगर विधायक सोहन नायक ने कहा कि स्व. रामरतन कोचर के संस्कारों की छाप आज भी उनके परिवार में देखी जा सकती है। उन्होंने वल्लभ कोचर को भी "भाईजी" के रूप में सम्मानित रूप से पहचाने जाने का उल्लेख किया।
समारोह की विशेष झलकियां
- संत अमृतसुंदरजी महाराज सा. ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- सुमित सागरजी महाराज ने कहा कि स्व. कोचर जैसे महान व्यक्तित्व का जन्म समाज के लिए गौरव की बात है।
- श्रद्धा व सुगन महनोत और काव्या व यशिका कोचर ने मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
- धर्मचंद जैन ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया, जबकि मगन कोचर ने स्वागत गीत और प्रार्थना की प्रस्तुति दी।
- वल्लभ कोचर एवं विजय कोचर ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
सम्मान और सहयोग
- पत्रकार गुलाब बत्रा को 21,000 रुपये नगद, शॉल, साफा, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- दिव्यांग मेहरदीन को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई।
- 11 जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गईं।
- 37 बच्चों को विद्यालय की पौशाक वितरित की गई।
समाज को प्रेरणा देने वाला आयोजन
कार्यक्रम में सर्वधर्म समभाव और मानव सेवा की भावना को जीवंत किया गया। स्व. रामरतन कोचर की स्मृति में आयोजित यह पुण्यतिथि समारोह समाज में सेवा और सहयोग की प्रेरणा देता है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने की शक्ति दें।