बीकानेर नर्सिंग होम में हुआ रक्त स्टेम सेल डोनर पंजीकरण शिविर, थैलेसीमिया व ब्लड कैंसर पीड़ितों के लिए उम्मीद
बीकानेर में भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा महावीर इंटरनेशनल और दात्री फाउंडेशन के सहयोग से रक्त स्टेम सेल डोनर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 25 डोनर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
बीकानेर नर्सिंग होम में हुआ रक्त स्टेम सेल डोनर पंजीकरण शिविर, थैलेसीमिया व ब्लड कैंसर पीड़ितों के लिए उम्मीद
बीकानेर, 29 अक्टूबर 2025।
भारत विकास परिषद – मीरा शाखा बीकानेर द्वारा महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन, फरीदाबाद एवं दात्री फाउंडेशन के सहयोग से रक्त स्टेम सेल डोनर जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का सफल आयोजन बीकानेर नर्सिंग होम, पवनपुरी में किया गया। इस शिविर में कुल 25 लोगों ने डोनर्स के रूप में पंजीकरण कराया, जो शाखा की एक उल्लेखनीय उपलब्धि रही।
इस शिविर का उद्देश्य सिकल सेल डिजीज, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर और अप्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए जीवनरक्षक जागरूकता फैलाना था। विशेषज्ञों ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया बेहद सरल है — इसमें केवल गाल की लार (Buckle Swab) से सैंपल लिया जाता है, किसी रक्त नमूने की आवश्यकता नहीं होती।
शाखा उपाध्यक्ष डॉ. आशु मलिक ने लोगों को रक्तदान और स्टेम सेल डोनेशन के इस “नोबल कॉज” से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि "आपका एक छोटा कदम किसी की ज़िंदगी का नया सवेरा बन सकता है।”
वहीं डॉ. दीप्ती वाहल ने बताया कि ब्लड डोनेशन से किसी को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि यह किसी अन्य के जीवन को बचाने का सबसे आसान तरीका है।
शिविर में उपस्थित शाखा संरक्षिका ऋतु मित्तल, जो पूर्व में बोन मैरो डोनर रह चुकी हैं, ने अपने अनुभव साझा किए और लोगों को डोनर बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय संयोजिका छवि गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर शाखा से प्रेम नौलखा, रतन गुप्ता, डॉ. कल्पना खंडेलवाल, हेमा सिंह, सीमा शर्मा, ललिता गुप्ता, डॉ. रजनी शर्मा, यशी शर्मा, कविता खत्री सहित नर्सिंग होम का स्टाफ और अन्य डोनर्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने “Be the Hope… Be the Life” के संदेश को साकार किया — यह सिद्ध किया कि एक व्यक्ति की जागरूकता किसी और के जीवन की रोशनी बन सकती है।
परिषद की यह पहल बीकानेर में समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम साबित हुई।
Blood Stem Cell Donor Registration Camp Held at Bikaner Nursing Home, Bringing Hope for Thalassemia and Blood Cancer Patients
Bikaner, October 29, 2025.
Bharat Vikas Parishad – Meera Branch, Bikaner, in collaboration with Mahavir International Social Foundation, Faridabad, and Datri Foundation, successfully organized a blood stem cell donor awareness and registration camp at Bikaner Nursing Home, Pawanpuri. A total of 25 people registered as donors at this camp, marking a remarkable achievement for the branch.
The camp aimed to raise awareness about life-saving benefits for patients suffering from serious illnesses like sickle cell disease, thalassemia, blood cancer, and aplastic anemia. Experts explained that the registration process is extremely simple—only a buccal swab sample is collected, no blood sample is required.
Branch Vice President Dr. Ashu Malik encouraged people to join this “noble cause” of blood donation and stem cell donation. He said, “Your small step can bring a new dawn to someone’s life.” Dr. Deepti Wahal explained that blood donation does not harm anyone; rather, it is the easiest way to save someone's life.
Present at the camp was Branch Patron Ritu Mittal, a former bone marrow donor, who shared her experiences and inspired people to become donors.
The program was successfully conducted by State Coordinator Chhavi Gupta.
Present on this occasion were Prem Naulakha, Ratan Gupta, Dr. Kalpana Khandelwal, Hema Singh, Seema Sharma, Lalita Gupta, Dr. Rajni Sharma, Yashi Sharma, Kavita Khatri, nursing home staff, and other donors from the branch.
The program epitomized the message of "Be the Hope... Be the Life"—proving that one person's awareness can be the light of someone else's life.
This initiative by the Council proved to be a commendable step in the field of social service and health awareness in Bikaner.


