बीकानेर के युवा उद्यमी अंकित बाफना बने अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन यूथ विंग के प्रदेश मंत्री
बीकानेर के युवा उद्यमी अंकित बाफना को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन यूथ विंग का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी कार्यकुशलता और समाज में सक्रिय योगदान को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
बीकानेर के युवा उद्यमी अंकित बाफना बने अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन यूथ विंग के प्रदेश मंत्री
बीकानेर, 10 अक्टूबर 2025।
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (International Vaishya Mahasammelan) यूथ विंग में बीकानेर के युवा उद्यमी अंकित बाफना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता और प्रदेश महामंत्री केदार गुप्ता ने अंकित बाफना को प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनीत किया है।
नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अंकित बाफना की कार्यकुशलता, समाज में व्यापक संपर्क और युवाओं से जुड़ाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।
यूथ विंग का उद्देश्य युवाओं को समाज के एक मंच पर लाना, आधुनिक तकनीक का उपयोग कर उन्हें व्यवसायिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। संगठन लगातार ऐसे युवाओं को नेतृत्व में ला रहा है जो समाज के विकास में नई सोच के साथ योगदान दे सकें।
अंकित बाफना वर्तमान में बीएनआई (BNI) जैसे प्रतिष्ठित व्यवसायिक नेटवर्क से जुड़े हैं और एक सफल युवा उद्यमी के रूप में बीकानेर सहित देशभर में प्रसिद्ध हैं।
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोगों – कमल सिपानी, विनोद गोयल, राजेश गोयल, मोहन सुराणा, विजय बाफना, लौकेश करनाणी, मूदित खजांची, किशन लोहिया, विनोद धानूका, सुरेश गुप्ता, सरला लोहिया, ममता राठी, सरिता नाहटा और धनलक्ष्मी जैन – ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंकित बाफना की नियुक्ति से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।


