बीकानेर: जमीनी विवाद में महिला से मारपीट और लज्जा भंग, श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज
जमीन विवाद में महिला को गालियां देने, लज्जा भंग करने और मारपीट करने का आरोप, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर: जमीनी विवाद में महिला से मारपीट और लज्जा भंग, श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मुखराम, टीकूराम, गोविंदराम, मुकेश कुमार, लिछमणराम, कृष्णराम सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे आरोपी उनकी निर्माणाधीन दीवार के पास आए और उन्हें अश्लील गालियां देने लगे। आरोपियों ने जमीन पर दीवार बनाने का विरोध किया और महिला के विरोध करने पर अभद्र टिप्पणियां कीं और लज्जा भंग करने का प्रयास किया।
मारपीट में घायल
महिला ने बताया कि आरोपियों ने लाठी से हमला कर उनके सिर पर वार किया। जब महिला की विधवा मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो मुखराम ने उनकी मां के कान पर चोट मारी।
पुलिस कार्रवाई
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।