बीकानेर: श्री खत्री मोदी समाज की बैठक हुई संपन्न अध्यक्ष श्याम मोदी एवं युवा टीम द्वारा किए गए विकास कार्यों की हुई प्रशंसा आगामी विकास कार्यों पर लिए सुझाव

बीकानेर पवनपुरी स्थित खत्री मोदी भवन में श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास की वार्षिक बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष श्याम मोदी ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया और समाज के विकास कार्यों पर चर्चा हुई।

 0
बीकानेर: श्री  खत्री मोदी समाज की बैठक हुई संपन्न अध्यक्ष श्याम मोदी एवं युवा टीम द्वारा किए गए विकास कार्यों की हुई प्रशंसा आगामी विकास कार्यों पर लिए सुझाव
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: श्री  खत्री मोदी समाज की बैठक हुई संपन्न अध्यक्ष श्याम मोदी एवं युवा टीम द्वारा किए गए विकास कार्यों की हुई प्रशंसा आगामी विकास कार्यों पर लिए सुझाव

बीकानेर। श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास की वार्षिक बैठक रविवार को पवनपुरी स्थित खत्री मोदी भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में बीते एक वर्ष के विकास कार्यों और वित्तीय लेखा-जोखा का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्याम मोदी ने की। उन्होंने अपनी टीम के साथ समाज उत्थान के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और पारदर्शिता के साथ आय-व्यय रिपोर्ट रखी। उपस्थित सदस्यों ने तालियां बजाकर बजट एवं प्रस्तुत कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर मंच पर उपस्थित समाज के वरिष्ठ बाबू भाई साहब का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अध्यक्ष श्याम मोदी और उनकी टीम — उपाध्यक्ष मनोज मोदी, कोषाध्यक्ष सचिन मोदी, प्रचार मंत्री नितिन खत्री सहित सभी पदाधिकारियों की कार्यशैली और समाज सेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।

बैठक में समाज के आगामी विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई। समाज के सदस्यों से सुझाव लेकर भविष्य की रूपरेखा तय की गई, जिसमें शिक्षा, भवन रखरखाव, और सामुदायिक कल्याण से जुड़े प्रस्ताव रखे गए।

समाज के चार्टर्ड अकाउंटेंट ओम प्रकाश मोदी ने आय-व्यय का अनुवाद एवं वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया। उपस्थित वरिष्ठजन — *दिनेश लखानी, ईश्वर दयाल मोदी, मोहनलाल मोदी, सुरेंद्र कुमार मोदी, शिवशंकर मोदी, घनश्याम मोदी, कानाराम मोदी, पुखराज अरोड़ा, सुशील मोदी, किशनलाल मोदी, झवरलाल खत्री, प्रीतम मोदी, राजेश खत्री, बाबू भाई जी, सुशील कुमार अरोड़ा, मुकेश मोदी, शंकरलाल मोदी, विजय खत्री, राम मोदी, अशोक जी मोदी, प्रदीप मोदी, दिनेश मोदी, नारायण मोदी, मोनू मोदी, रवि मोदी* आदि ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

अध्यक्ष श्याम मोदी ने कहा कि —

“समाज का हर सदस्य हमारे परिवार का हिस्सा है। हम सबके सहयोग से समाज विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।”

बैठक का समापन सामूहिक धन्यवाद और एकता के संदेश के साथ हुआ। सभी सदस्यों ने एकमत होकर समाज के उत्थान हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।


Bikaner: Shri Khatri Modi Samaj's meeting concluded. Development work done by President Shyam Modi and his youth team was praised. Suggestions were made for future development projects.

Bikaner. The annual meeting of the Shri Khatri Modi Samaj Public Trust was held on Sunday at the Khatri Modi Bhawan in Pawanpuri. In the presence of senior and prominent members of the community, a detailed account of the past year's development work and financial accounts was presented.

The meeting was chaired by the society's president, Shyam Modi. He, along with his team, presented details of the work done for the community's upliftment and presented a transparent income-expenditure report. The members present applauded and praised the budget and the presented work.

On this occasion, Babu Bhai Saheb, a senior member of the community, was honored on the stage. Speakers praised the work ethic and dedication of President Shyam Modi and his team—Vice President Manoj Modi, Treasurer Sachin Modi, and Publicity Minister Nitin Khatri, along with all the office bearers—for their work ethic and social service.

The meeting also discussed the society's upcoming development projects. Suggestions were gathered from the community members to determine a future roadmap, including proposals related to education, building maintenance, and community welfare.

The community's chartered accountant, Om Prakash Modi, presented the translated income and expenditure statements and financial statements. Senior members present included Dinesh Lakhani, Ishwar Dayal Modi, Mohanlal Modi, Surendra Kumar Modi, Shivshankar Modi, Ghanshyam Modi, Kanaram Modi, Pukhraj Arora, Sushil Modi, Kishanlal Modi, Jhawarlal Khatri, Pritam Modi, Rajesh Khatri, Babu Bhai Ji, Sushil Kumar Arora, Mukesh Modi, Shankarlal Modi, Vijay Khatri, Ram Modi, Ashok Ji Modi, Pradeep Modi, Dinesh Modi, Narayan Modi, Monu Modi, Ravi Modi, and others.

President Shyam Modi said, "Every member of the community is part of our family. With our support, the community is constantly moving forward towards development."

The meeting concluded with a collective thanksgiving and a message of unity. All members unanimously resolved to work together for the upliftment of the community.