#BIGBREAKING: टीवी चैनलों पर नहीं बजेगा ‘एयर रेड सायरन’, गृह मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी जारी

गृह मंत्रालय ने टीवी चैनलों पर एयर रेड सायरन के प्रसारण पर सख्त रोक लगाई है, जनता में भ्रम फैलने की आशंका को देखते हुए सभी मीडिया को निर्देश जारी किए गए हैं।

May 10, 2025 - 17:18
 0
#BIGBREAKING: टीवी चैनलों पर नहीं बजेगा ‘एयर रेड सायरन’, गृह मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी जारी
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR D.K. DIGITAL
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE D.K. DIGITAL

BIG BREAKING: टीवी चैनलों पर नहीं बजेगा ‘एयर रेड सायरन’, गृह मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली, 10 मई 2025ऑपरेशन सिंदूर की रिपोर्टिंग के दौरान टीवी चैनलों पर बज रहे एयर रेड सायरन अब बंद कर दिए जाएंगे। गृह मंत्रालय के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने इस पर सख्त रोक लगाते हुए सभी समाचार और मनोरंजन चैनलों को निर्देश दिया है कि वे भविष्य में किसी भी कार्यक्रम में 'सिविल डिफेंस एयर रेड सायरन' की ध्वनि का प्रयोग न करें

जनता में भ्रम और प्रतिक्रिया की संवेदनशीलता पर खतरा:

मंत्रालय का कहना है कि सायरन की बार-बार आवाज से जनता में अनावश्यक भय और भ्रम फैल सकता है, जिससे वास्तविक आपात स्थिति में प्रतिक्रिया कमजोर हो सकती है। यह निर्णय सिविल डिफेंस एक्ट 1968 की धारा 3(1)(w)(i) के अंतर्गत लिया गया है।

न्यूज़ व एंटरटेनमेंट शो में सायरन सख्त वर्जित:

देशभर के सभी मीडिया हाउस को सख्त शब्दों में चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी रूप में एयर रेड अलर्ट सायरन की ध्वनि का प्रसारण नहीं करें। यह कदम देश की राष्ट्रीय सुरक्षा व जनता की मानसिक स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।