बीकानेर के 6 होनहार छात्रों ने जेईई मेन 2025 में मारी बाज़ी, पाए 99 पर्सेंटाइल से अधिक
बीकानेर के 6 छात्रों ने जेईई मेन 2025 में हासिल की शानदार सफलता, 99 पर्सेंटाइल से ऊपर स्कोर कर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का नाम रोशन किया।

जेईई मेन 2025: बीकानेर के 6 छात्रों ने मारी बाज़ी, 99 पर्सेंटाइल से ऊपर स्कोर कर दिखाया दम
बीकानेर | 18 अप्रैल 2025:
इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा JEE Main 2025 (सेशन-2) के परिणामों में बीकानेर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के राजस्थान के 93 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर कर सफलता के झंडे गाड़े हैं।
बीकानेर से 6 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से ऊपर की रैंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में अपनी अहम जगह बनाई है। ये छात्र हैं:
-
श्रृधर शर्मा – 99.90 पर्सेंटाइल
-
आर्यन हर्षवर्धन – 99.78 पर्सेंटाइल
-
अग्रिम जैन – 99.31 पर्सेंटाइल
-
हर्षिल संधू – 99.30 पर्सेंटाइल
-
प्रिंस बिजारणिया – 99.24 पर्सेंटाइल
-
यश खत्री – 99.19 पर्सेंटाइल
इन सभी छात्रों ने आकाश इंस्टीट्यूट के क्लासरूम प्रोग्राम के तहत तैयारी की थी। परीक्षा में सफलता उनकी मेहनत, लगन और संस्थान के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,
"हम अपने छात्रों की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत, हमारी गुणवत्ता युक्त शिक्षण प्रणाली और समर्पण ने मिलकर यह बेहतरीन परिणाम सुनिश्चित किया है।"
JEE Main परीक्षा, इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए एक गेटवे है, जिससे NITs, IIITs और अन्य संस्थानों में दाख़िला मिलता है। वहीं JEE Advanced के लिए पात्रता पाने हेतु JEE Main में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है।
AESL न सिर्फ JEE और NEET बल्कि NTSE और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी जानी जाती है।