बीकानेर पुराना शहर मंडल में हर घर तिरंगा अभियान की कार्यशाला, 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा
बीकानेर पुराना शहर मंडल में हर घर तिरंगा अभियान की कार्यशाला आयोजित, 13 अगस्त को जस्सूसर गेट से नथुस्सर गेट तक तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा, भाजपा नेताओं ने दी प्रेरणा।

बीकानेर पुराना शहर मंडल में हर घर तिरंगा अभियान की कार्यशाला, 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा
बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत पुराना शहर मंडल द्वारा बीकानेर पश्चिम विधायक सेवा केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, मंडल प्रभारी एवं जिला मंत्री रामचंद्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल हर्ष, जिला मंत्री तरुण स्वामी सहित भाजपा के जिला एवं मंडल पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशा आचार्य ने की, जबकि संचालन मंडल महामंत्री संजय शर्मा ने किया। मंडल संयोजक अनादि पारीक ने बताया कि अभियान के तहत नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को पुराना शहर मंडल द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो जस्सूसर गेट से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बारह गुवाड़ के रास्ते नथुस्सर गेट पर संपन्न होगी।
कार्यक्रम के अंत में अशोक तिवाड़ी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
Workshop of Har Ghar Tiranga Abhiyan in Bikaner Purana Shahar Mandal, Tiranga Yatra on 13th August
Bikaner. Under the Azadi Ka Amrit Mahotsav, a workshop was organized by Purana Shahar Mandal at Bikaner West MLA Seva Kendra under the “Har Ghar Tiranga” campaign. On this occasion, chief speaker West MLA Jethanand Vyas, Mandal in-charge and District Minister Ramchandra Soni, District Vice President Motilal Harsh, District Minister Tarun Swami along with BJP district and Mandal officials, councilors and workers were present.
The program was presided over by Mandal President Asha Acharya, while it was conducted by Mandal General Secretary Sanjay Sharma. Mandal convenor Anadi Pareek said that under the campaign, citizens will be encouraged to hoist the tricolor on their houses.
He said that on August 13, a huge Tiranga Yatra will be taken out by Purana Shahar Mandal, which will start from Jassusar Gate and pass through various routes of the city and will conclude at Nathussar Gate via Barah Guwad.
At the end of the program, Ashok Tiwari thanked everyone and called upon BJP officials, workers and area residents to participate in the Tiranga Yatra in large numbers.