पिछले 5 साल में इतनी बढ़ गई बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल और गोविंद मेघवाल की चल-अचल संपत्ति!

 0
पिछले 5 साल में इतनी बढ़ गई बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल और गोविंद मेघवाल की चल-अचल संपत्ति!
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पिछले 5 साल में इतनी बढ़ गई बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल और गोविंद मेघवाल की चल-अचल संपत्ति!

 राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन 27 मार्च को समाप्त हो गई. बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द राम मेघवाल और भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल नामांकन पत्र में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा चुनाव सौंपा है.

बीकानेर संसदीय क्षेत्र के लिए बुधवार को लगभग एक ही समय में कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द राम मेघवाल और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने-अपने नामांकन दाख़िल किए,दोनों ही प्रत्याशियों ने नामांकन में अपनी-अपनी चल-अचल सम्पत्ति का विवरण दिया.

पांच साल में दोगुना हुई अर्जुन राम मेघवाल की संपत्ति
नामांकन से प्राप्त ब्यौरे के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल की सम्पत्ति पिछले 5 सालों में एक करोड़ से अधिक बढ़ी है. लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे अर्जुन मेघवाल ने नामांकन के साथ शपथ पत्र पेश कर अपनी चल और अचल सम्पत्ति का ख़ुलासा किया है.

अर्जुन मेघवाल के पास है लगभग ढाई करोड़ रुपए की चल सम्पत्ति
70 साल के अर्जुन राम एम. ए. और एल. एल.बी. तक शिक्षा प्राप्त है. उनकी चल सम्पत्ति दो करोड़, 28 लाख, 7 हज़ार, 657 रुपए है, जबकि उनकी अचल सम्पत्ति की बाजार क़ीमत 6 लाख है. इसके अलावा उनके पास 4 लाख की विरासत में मिली सम्पत्ति है. इस सारी सम्पत्ति में अर्जुन मेघवाल के पास तीन लाख 17 हज़ार रुपए का सोना और क़रीब एक लाख रुपए की क़ीमत के चाँदी के ज़ेवर हैं.


2019 में कानून मंत्री के पास थी करीब 1 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति
इसके अलावा उनके पास लाखों रुपए के बन्ध पत्र और जमाएं हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी चल सम्पत्ति एक करोड़, 6 लाख 47हज़ार, 629 रुपए की घोषित की थी. इसके अलावा अचल संपत्ति उन्होंने नौ लाख रुपए की बताई थी.

कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा
नामांकन पत्र में की गई घोषणा के मुताबिक बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द राम मेघवाल के पास 50 लाख, 38 हज़ार, 119 रुपए की चल सम्पत्ति और 3 करोड़, 57 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति है. 62 साल के गोविंद राम मेघवाल एम. ए. तक शिक्षा प्राप्त है.

2018 में गोविंद मेघवाल के पास थी 27 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति
गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गोविन्द राम मेघवाल द्वारा वर्ष 2018 में घोषित चल-अचल संपत्ति के ब्यौरे के मुताबिक उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 26 लाख, 27 हज़ार, 621 रुपए की थी. इस तरह पिछले 6 साल में गोविंद राम मेघवाल की संपत्ति में 24 लाख, 10 हज़ार, 498 रुपए का इजाफा हुआ है.

 पिछला विधानसभा चुनाव खाजूवाला से हार गए थे गोविंद मेघवाल
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी की ओर गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा के कद्दावर नेता और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ टिकट दिया है. अर्जुन राम मेघवाल चौधी बार बीकानेर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं, जबकि अर्जुन मेघवाल लगातार तीन बार यहां से सांसद चुने जा चुके हैं. 

The movable and immovable assets of Bikaner Lok Sabha candidates Arjun Meghwal and Govind Meghwal have increased so much in the last 5 years!

  Nominations for the first phase of Lok Sabha elections in Rajasthan ended on March 27. Congress candidate Govind Ram Meghwal and BJP candidate Arjun Ram Meghwal from Bikaner Lok Sabha constituency have submitted details of their movable and immovable assets in their nomination papers.

Congress candidate Govind Ram Meghwal and Union Law Minister Arjun Ram Meghwal filed their nominations for Bikaner parliamentary constituency at almost the same time on Wednesday. Both the candidates gave details of their movable and immovable properties in the nomination.

Arjun Ram Meghwal's wealth doubled in five years
According to the details received from the nomination, the wealth of BJP candidate Arjun Ram Meghwal has increased by more than one crore in the last 5 years. Arjun Meghwal, who is contesting elections for the fourth consecutive time, has submitted an affidavit along with his nomination and has disclosed his movable and immovable assets.

Arjun Meghwal has movable assets worth about Rs 2.5 crores.
70 year old Arjun Ram M.A. And L. L.B. Has received education till. His movable property is worth Rs 2 crore, 28 lakh, 7 thousand, 657, while the market value of his immovable property is Rs 6 lakh. Apart from this, he has inherited property worth Rs 4 lakh. Of all this wealth, Arjun Meghwal has gold worth three lakh 17 thousand rupees and silver jewelery worth about one lakh rupees.


In 2019, the Law Minister had movable and immovable assets worth about Rs 1 crore.
Apart from this, he has bonds and deposits worth lakhs of rupees. In the 2019 Lok Sabha elections, Arjun Ram Meghwal had declared his movable assets worth Rs 1 crore, 6 lakh 47 thousand, 629. Apart from this, he had declared immovable property worth Rs 9 lakh.

Details of movable and immovable property of Congress candidate Govind Ram Meghwal
According to the declaration made in the nomination papers, Congress candidate from Bikaner Lok Sabha seat Govind Ram Meghwal has movable assets worth Rs 50 lakh, 38 thousand, 119 and immovable assets worth Rs 3 crore, 57 lakh. 62 year old Govind Ram Meghwal M.A. Has received education till.

Govind Meghwal had movable and immovable property worth Rs 27 lakh in 2018.
According to the details of movable and immovable assets declared by Govind Ram Meghwal, who was a cabinet minister in the Gehlot government in the year 2018, his total movable and immovable assets were worth Rs 26 lakh, 27 thousand, 621. In this way, in the last 6 years, the wealth of Govind Ram Meghwal has increased by Rs 24 lakh, 10 thousand, 498.

  Govind Meghwal had lost the last assembly election from Khajuwala.
In the Lok Sabha elections 2024, Congress party has given ticket to Govind Ram Meghwal against senior BJP leader and Law Minister Arjun Ram Meghwal from Bikaner Lok Sabha seat. Arjun Ram Meghwal has contested from Bikaner Lok Sabha seat for the fourth time, while Arjun Meghwal has been elected MP from here for three consecutive times.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT