पंप संचालकों को 6 माह से नहीं मिला वेतन, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज
शेरुणा ग्राम के पंप संचालकों को बीते 6 माह से वेतन नहीं मिला। ठेकेदार बीरबलदास स्वामी पर 4.50 लाख रुपये बकाया है। लोक समता समिति ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की।

पंप संचालकों को 6 माह से नहीं मिला वेतन, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज
शेरुणा, बीकानेर: शेरुणा ग्राम के पंप संचालक पिछले छह महीनों से अपनी मजदूरी के भुगतान का इंतजार कर रहे हैं। ठेकेदार बीरबलदास पुत्र बजरंगदास स्वामी ने पंप संचालकों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। विभागीय नियमों के अनुसार ठेकेदार को हर माह की 10 तारीख तक वेतन देना अनिवार्य था, लेकिन उन्होंने इस शर्त का उल्लंघन किया।
राशि आने के बावजूद नहीं किया भुगतान
दिनांक 17 फरवरी 2025 को ठेकेदार के खाते में 4.50 लाख रुपये जमा हुए थे, फिर भी उन्होंने पंप संचालकों को भुगतान नहीं किया। इस संबंध में पंप चालक खेताराम साईं ने शेरुणा पुलिस थाना में एफआईआर संख्या 43/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 316(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। पंप चालकों ने ठेकेदार की गिरफ्तारी और बकाया राशि की अदायगी की मांग की है।
लोक समता समिति ने की सख्त कार्रवाई की मांग
लोक समता समिति, श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष भरतसिंह राठौड़ ने इस मामले को लेकर अधिशासी अभियंता ग्रामीण बीकानेर, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आलोक गुप्ता को मेल भेजकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राठौड़ ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने, उसकी धरोहर राशि जब्त करने और पंप चालकों को उनका बकाया वेतन दिलाने की अपील की है।
त्योहारों पर भी नहीं मिला भुगतान, मजदूरों में आक्रोश
ठेकेदार की फर्म "राधे कंस्ट्रक्शन कंपनी" ने श्रीडूंगरगढ़ देहात तहसील का संपूर्ण ठेका ले रखा है, बावजूद इसके वह पंप संचालकों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है। पिछले दिवाली और होली जैसे प्रमुख त्योहारों पर भी मजदूरों को उनका वेतन नहीं मिला, जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। अब पंप संचालकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पंप संचालकों को उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिलेगा और उनका बकाया वेतन चुकाया जाएगा।