रामदेवरा मेले में दहशत: बम से उड़ने की धमकी के बाद मिला जिंदा बम
रामदेवरा मेले में दहशत: बम से उड़ने की धमकी के बाद मिला जिंदा बम
जैसलेमर. राजस्थान के जैसलमेर में स्थित बाबा रामदेव के मेले में बुधवार सुबह एक जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया है। इससे पहले मंदिर को बम से उड़ने की धमकी भरा पत्र पुलिस को मिला था, इस घटना से पुलिस प्रशासन और भक्तों में दहशत है।
कौन कर रहा है ये हरकत
विश्व प्रसिद्ध बाबा रामदेव के मेले में आखिर कौन पुलिस और सरकारी एजेंसियों को परेशान कर रहा है। रामदेवरा के मेले में मंगलवार रात को तो बम धमाका होने की धमकी भरा लैटर मिला था और बुधवार सवेरे जिंदा बम मिला। इस जिंदा बम के बारे में सेना को सूचना भेज दी गई और एहतियान उस मार्ग को बंद कर दिया गया जहां ये बम मिला था। फिलहाल सेना इसे अपनी सुरक्षा में ले रही है। इस घटना के बाद माहौल में डर फैल रहा है।
राजस्थान का सबसे बड़ा मेला
दरअसल, बाबा रामदेव का मेला राजस्थान का सबसे बड़ा मेला है। जैसलेमर के बाबा रामदेव की समाधी पर लगने वाले दस दिन के इस मेले में करीब चालीस लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करते हैं। यही कारण है कि इसे पश्चिम का मिनी कुंभ कहा जाता है। इस मेले में पहुंचने के लिए जो सबसे व्यस्त मार्ग है वह रेलवे स्टेशन का है। पोकरण रेलवे स्टेशन पर कई गाड़ियां रूकती हैं और यहां से बाबा के दर्शन को लोग जाते हैं।
स्टेशन पर मिला था धमकी भरा लेटर
इसी स्टेशन पर जीआरपी के एक पुलिसकर्मी को मंगलवार रात को धमकी भरा पत्र मिला था। उसमें लिखा था- बाबा के मंदिर में धमाका हो सकता है। बाद में एसपी सुधीर चौधरी ने जांच पड़ताल की। हांलाकि कहीं पर भी कुछ नहीं मिला। उसके बाद बुधवार सवेरे करीब दस बजे के आसपास रामदेवरा धाम जाने वाले रास्ते पर एक जिंदा बम मिला। यह बम मिट्टी में आधा धंसा हुआ था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और वहां से सेना के अधिकारियों को जानकारी भेजी गई। सेना इस बम को ड्फ्यिज करने का प्रोसेस फॉलो कर रही है।
Panic in Ramdevra fair: Live bomb found after bomb threat
Jaisalmer. There has been a stir in Baba Ramdev's fair in Jaisalmer, Rajasthan, after a live bomb was found on Wednesday morning. Earlier, the police had received a letter threatening to blow up the temple with a bomb, this incident has created panic among the police administration and devotees.
Who is doing this?
Who is harassing the police and government agencies in the world famous Baba Ramdev's fair? On Tuesday night, a letter threatening a bomb blast was received in the Ramdevra fair and on Wednesday morning a live bomb was found. Information about this live bomb was sent to the army and as a precaution, the route where this bomb was found was closed. At present, the army is taking it under its protection. After this incident, fear is spreading in the atmosphere.
The biggest fair of Rajasthan
Actually, Baba Ramdev's fair is the biggest fair of Rajasthan. More than 40 lakh devotees visit this ten-day fair held at the Samadhi of Baba Ramdev in Jaisalmer. This is the reason why it is called the mini Kumbh of the west. The busiest route to reach this fair is the railway station. Many trains stop at Pokhran railway station and from here people go to see Baba.
A threatening letter was found at the station
A GRP policeman received a threatening letter at this station on Tuesday night. It was written in it - there can be an explosion in Baba's temple. Later SP Sudhir Chaudhary investigated. However, nothing was found anywhere. After that, around 10 o'clock on Wednesday morning, a live bomb was found on the way to Ramdevra Dham. This bomb was half buried in the soil. Someone informed the police about it and from there the information was sent to the army officials. The army is following the process of defusing this bomb.