बीकानेर: ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, 5 करोड़ का ट्रांजैक्शन – 3 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर में साइबर पुलिस ने 5 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानिए कैसे किया गया बैंक अकाउंट का इस्तेमाल।

 0
बीकानेर: ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, 5 करोड़ का ट्रांजैक्शन – 3 आरोपी गिरफ्तार
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, 5 करोड़ का ट्रांजैक्शन – 3 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर (11 जून 2025, MyCityDilse)। बीकानेर साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी ऑनलाइन ठगी के मामले का खुलासा किया है। गिरोह ने अलग-अलग राज्यों के लोगों से ठगी कर बैंक खातों के माध्यम से 5 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया। इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों – बल्लभ गार्डन निवासी राहुल सिंह, तिलक नगर निवासी मनमोहन यादव और रामपुरा बस्ती निवासी नाहिद अली को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों के बैंक खाते किराए पर लेकर ठगी की गई रकम को सेविंग और करंट अकाउंट में जमा करवाते थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ 84 से अधिक शिकायतें अलग-अलग राज्यों से आई थीं। साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, चेक बुक और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

साइबर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ठगी के लिए फर्जी कॉल सेंटर और ई-कॉमर्स वेबसाइट का भी इस्तेमाल किया। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Bikaner: Online fraud busted, transaction of Rs 5 crore – 3 accused arrested

Bikaner (11 June 2025, MyCityDilse). Bikaner Cyber ​​Thana Police has unearthed a major online fraud case. The gang cheated people from different states and transacted Rs 5 crore through bank accounts. In this case, three members of the gang – Rahul Singh, resident of Ballabh Garden, Manmohan Yadav, resident of Tilak Nagar and Nahid Ali, resident of Rampura Basti have been arrested.

Police investigation revealed that the accused used to rent people's bank accounts and deposit the cheated amount in savings and current accounts. Police said that more than 84 complaints had come against this gang from different states. Cyber ​​Thana Police has seized bank passbooks, check books and mobile phones from the possession of the accused.

Cyber ​​Thana Police says that the accused also used fake call centers and e-commerce websites for cheating. At present, the police is looking for other members of the gang. All three accused have been produced in the court and taken on police remand.