बीकानेर: फल-सब्जी मंडी की दुकान से ढाई लाख की नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बीकानेर की फल-सब्जी मंडी में दुकान नंबर 47 से करीब ढाई लाख रुपए की नकदी चोरी हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। व्यापारी सुरक्षा को लेकर चिंतित।

बीकानेर: फल-सब्जी मंडी की दुकान से ढाई लाख की नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बीकानेर: फल-सब्जी मंडी की दुकान से ढाई लाख की नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बीकानेर, 12 अप्रैल 2025 — बीकानेर की फल-सब्जी मंडी में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंडी में स्थित दुकान नंबर 47 से चोर नकदी से भरा थैला चुरा ले गया, जिसमें लगभग ₹2.5 लाख रुपए रखे हुए थे।

यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को थैला उठाकर भागते हुए देखा जा सकता है।

दुकानदारों का कहना है कि मंडी में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार हो रही चोरी से व्यापारी भयभीत और परेशान हैं, जिससे व्यापार पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।