श्री बीकानेर महिला मंडल सीनियर सेकेंडरी का स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत  

श्री बीकानेर महिला मंडल सीनियर सेकेंडरी का स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत  

श्री बीकानेर महिला मंडल सीनियर सेकेंडरी का स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत  

      
श्री बीकानेर महिला मंडल की छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी 12वीं आर्ट्स के परिणाम में अपना परचम फहराया शाला के डायरेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि होम साइंस ,भूगोल ,अंग्रेजी साहित्य व कंप्यूटर सभी छात्राओं के लगभग विषय में डिटेंशन मार्क्स प्राप्त किए हैं शाला की छात्रा चित्रा गहलोत ने अंग्रेजी में 94 भूगोल में 90 होम साइंस में 90 हिंदी साहित्य में 81 अंक प्राप्त किए एवं कुल 88% अंक प्राप्त करके चित्रा प्रथम स्थान पर रही, 83.80% प्राप्त गंगा मोदी द्वितीय स्थान पर रही तथा 82% अंक प्राप्त कर मानसी  तृतीय स्थान पर रही मुस्कान सोनी ने 80.8% एवं पूजा कच्छावा ने 80% प्राप्त किए। शाला के कोर्डिनेटर श्रीमती सुहानी शर्मा और विजय सिंह चौहान तथा शाला के समस्त स्टाफ ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं बच्चो द्वारा केक कट करवाकर इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया।

Shri Bikaner Mahila Mandal Senior Secondary School's result is 100%


Like every year, the students of Shri Bikaner Mahila Mandal hoisted their flag in the 12th Arts results this year too. Director of the school, Gajendra Singh Rathod said that Home Science, Geography, English Literature and Computer students got detention marks in almost all the subjects. Hai school student Chitra Gehlot scored 81 marks in English, 94 in Geography, 90 in Home Science, 90 in Hindi Literature and Chitra stood first with a total of 88% marks, Ganga Modi stood second with 83.80% marks and 82% marks. Mansi stood third, Muskaan Soni got 80.8% and Pooja Kachhawa got 80%. School coordinators Mrs. Suhani Sharma and Vijay Singh Chauhan and the entire staff of the school wished the girls a bright future and celebrated the day as a festival by getting the children cut a cake.