बीकानेर: बाल किशन पडिहार और हर्ष कंसल मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य नामित, लघु उद्योग भारती के लिए बड़ी उपलब्धि

बीकानेर रेलवे न्यूज़: लघु उद्योग भारती के बाल किशन पडिहार और हर्ष कंसल मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) के सदस्य नामित।

 0
बीकानेर: बाल किशन पडिहार और हर्ष कंसल मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य नामित, लघु उद्योग भारती के लिए बड़ी उपलब्धि
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: बाल किशन पडिहार और हर्ष कंसल मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य नामित, लघु उद्योग भारती के लिए बड़ी उपलब्धि

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) में विशेष अभिरुचि श्रेणी के तहत बाल किशन पडिहार और हर्ष कंसल को दो वर्ष की अवधि के लिए सदस्य मनोनीत किया है। यह नामांकन बीकानेर व जोधपुर प्रांत की लघु उद्योग भारती इकाइयों के लिए गर्व का विषय है।

लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत अध्यक्ष श्री बाल किशन पडिहार और बीकानेर इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष श्री हर्ष कंसल को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व DRUCC सचिव द्वारा मनोनीत किया गया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती अध्यक्ष राजेश गोयल, प्रकाश नवहाल, राकेश जाजू, सुभाष मित्तल, उमाशंकर माथुर सहित संस्था के अनेक पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

संस्था ने इस उपलब्धि को अपने लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया है और उम्मीद जताई है कि दोनों सदस्य बीकानेर रेल मंडल की सेवाओं के विकास और यात्री हितों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।