दीपावली पर बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर, 500 जवान 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात

बीकानेर में दीपावली 2025 पर 500 पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात, दमकल और एंबुलेंस भी तैयार — पुलिस ने कानून व्यवस्था पर कसी लगाम।

 0
दीपावली पर बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर, 500 जवान 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

दीपावली पर बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर, 500 जवान 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात

बीकानेर, 20 अक्टूबर।
दीपावली पर्व पर शहर में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए बीकानेर प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। कानून व्यवस्था पर किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए शहरभर में 500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

सुरक्षा इंतज़ाम:
मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। थानाधिकारी और सर्कल अधिकारी (सीओ) अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार राउंड पर रहेंगे। प्रमुख बाजारों में फिक्स पिकेट्स बनाकर जवानों को तैनात किया गया है।

दमकल और एंबुलेंस अलर्ट:
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस थानों पर दमकल और एंबुलेंस भी तैयार रखी गई हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद नगर, गंगाशहर और बीछवाल थानों पर विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं।
नयाशहर स्थित नगर निगम के फायर ऑफिस में सभी दमकलें तैनात हैं, जबकि एक दमकल नया शहर थाना क्षेत्र में तैनात रहेगी।

कानून व्यवस्था पर सख्त निगरानी:
पटाखे फेंकने या उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। ऐसे युवाओं को तुरंत पकड़कर हवालात भेजा जाएगा।
साथ ही जुआ खेलने वालों पर भी पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। पुलिस वाहन देखते ही जुआरी भाग खड़े होते हैं, पर कुछ देर बाद फिर लौट आते हैं — इस “आंख-मिचौली” को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी बढ़ा रही है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दीपावली का उत्सव शांति और अनुशासन के साथ मनाया जाए। किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।