बच्चे को खाने के बाद पूरे आदमी को चट कर गया यह आदमखोर, खौफ में लोग घर से नहीं निकल रहे

बच्चे को खाने के बाद पूरे आदमी को चट कर गया यह आदमखोर, खौफ में लोग घर से नहीं निकल रहे
राजस्थान का राजसमंद जिला फिर से चर्चा में है । करीब 1 महीने पहले ढाई साल के बच्चे को पूरी तरह से खा जाने वाले पैंथर ने अब एक व्यस्क व्यक्ति का शिकार किया है । एक मजदूर जो रात करीब 11:00 बजे अपने काम से वापस लौट रहा था। इसका शिकार करके पैंथर उसे देखते ही देखते पूरा चट कर गया। वहां से निकल रहे कुछ ट्रक चालकों ने इसका वीडियो बनाया है । पैंथर अपने शिकार को जंगल की तरफ खींचकर ले जाता दिख रहा है ।
हमले के बाद शव को नोच-नोचकर खा गया
पूरी घटना राज नगर पुलिस थाना सर्किल अमेठी मार्ग के नजदीक पृथ्वीराज चौहान चौराहा के पास की है । पुलिस ने बताया कि कल देर रात करीब 11:00 बजे बाद माइंस में काम करने वाला 40 वर्ष का श्रमिक रण सिंह अपने काम से घर लौट रहा था । अचानक उस पर वहां पर घात लगाए बैठे एक पैंथर ने हमला कर दिया । तुरंत रण सिंह के गले पर हमला किया और उसके बाद उसकी हत्या कर उसका शव वहीं पर नोचना शुरू कर दिया।
वीडियो में दिखा वो खतरनाक दृश्य
वहां से गुजर रहे एक ट्रक चालक ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि रात को जब वह वहां से जा रहा था , तो पैंथर का वीडियो बनाया । पैंथर एक इंसान को नोचता हुआ दिखाई दे रहा था । उसने देखते ही देखे उसका आधे से ज्यादा हिस्सा खा लिया था । उसके बाद बचे हुए शव को झाड़ियां की तरफ खींच कर ले गया था। वन विभाग को आज रण सिंह के कुछ अवशेष मिले हैं ।
ऐसी सहायता से क्या मतलब
वन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने पर सरकार नियमानुसार आर्थिक मदद करती है। रण सिंह के परिवार को ₹500000 दिए जा सकते हैं।
After eating the child, this cannibal devoured the entire man, people are not leaving their houses in fear
Rajasthan's Rajsamand district is in the news again. The panther that had completely devoured a two and a half year old child about a month ago has now hunted an adult person. A laborer who was returning from his work at around 11:00 pm. After hunting him, the panther devoured him completely in no time. Some truck drivers passing by made a video of this. The panther is seen dragging its prey towards the forest.
After the attack, it tore apart the body and ate it
The entire incident took place near Prithviraj Chauhan crossing near Raj Nagar police station circle Amethi road. Police said that about 11:00 pm last night, 40-year-old worker Ran Singh, who works in the mines, was returning home from his work. Suddenly, a panther sitting in ambush attacked him. Immediately attacked Ran Singh's neck and after that killed him and started tearing his body there itself.
That dangerous scene was seen in the video
A truck driver passing by told the forest department officials that when he was going from there at night, he made a video of the panther. The panther was seen tearing a human. It ate more than half of his body in no time. After that it dragged the remaining body towards the bushes. The forest department has found some remains of Ran Singh today.
What is the meaning of such help?
Forest department officials said that the government provides financial help as per rules in case of loss of life in the attack of wild animals. ₹500000 can be given to Ran Singh's family.