राजस्थान में पकड़े गए 500 के 40 हजार रुपये जाली नोट, शातिर तरीके से काम कर रहा था पूरा गैंग
राजस्थान में पकड़े गए 500 के 40 हजार रुपये जाली नोट, शातिर तरीके से काम कर रहा था पूरा गैंग
राजस्थान में जाली नोटों का कारोबार चल रहा है. जिसका पर्दाफाश राजस्थान की पुलिस ने किया है. अपराधियों के पास से 500-500 रुपये के जाली नोट पकड़े गए हैं जो 40 हजार रुपये के है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गैंग अवैध हथियार और जाली नोटों की तस्करी करने वालों को सप्लाई करने वाले गैंग को पकड़ा गया है. यह घटना अजमेर की है. वहीं तीनों आरोपी अलवर जिले के हैं.
अजमेर की सदर कोतवाली थाना पुलिस ने बाजार में जाली नोट चला रहे तीन बदमाशों को 40 हजार रुपए जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थ, अवैध हथियार और जाली नोटों की तस्करी करने वालों को चिन्हित करने और सप्लाई करने वाली गैंग का पर्दाफाश अजमेर पुलिस ने किया है.
प्लास्टिक का खिलौने खरीदने के लिए दिये 500 के जाली नोट
एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 25 मई की रात को मदार गेट पुलिस चौकी पर व्यापारी सुरेश ने बताया कि उसकी दुकान पर तीन व्यक्ति आए, जिनमें से एक व्यक्ति ने प्लास्टिक का खिलौना खरीदा. खरीदारी के बदले उसने 500 का नोट दिया. भीड़ ज्यादा होने के कारण बाद में जब उसे नोट को देखा तो नकली नोट होना ज्ञात हुआ. उसके बाद पुलिस की मदद से तीनों बदमाशों को मुंदरी मोहल्ले के बाजार से हिरासत में लिया गया.
तीनों के पास मिले 40 हजार रुपए के जाली नोट
तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई जिसमें अलवर निवासी अब्बास के पास 500 के 45 जाली नोट, संतार खान के पास 25 और हासान उर्फ मौसम खान के पास 10 जाली नोट बरामद हुए. इस प्रकार तीनों के पास से कुल 40 हजार रुपए नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई. तीनों ही बदमाश को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड लिया गया.
कैसे देते थे वारदात को अंजाम
शातिर तीनों बदमाश जो भारी मात्रा में जाली नोट अजमेर लेकर शहर में आए और अजमेर में दुकान दुकान घूम कर देखते हैं कि किस दुकान पर भीड़भाड़ है. जिस दुकान पर भीड़ भाड़ दिखाई देता है वहां से सामान खरीदने और जल्दबाजी में दुकानदार को जाली ₹500 का नकली नोट देकर बदले में असली नोट प्राप्त कर वहां से फरार हो जाते. दुकान पर भीड़ होने के कारण दुकानदार उन जाली नोटों के असली या नकली होने का फर्क महसूस नहीं कर पाता. तब तक तीनों बदमाश घटना को अंजाम देकर अपनी लोकेशन बदल देते थे.
40 thousand rupees of fake 500 notes caught in Rajasthan, the whole gang was working viciously
The business of fake notes is going on in Rajasthan. Which has been exposed by Rajasthan Police. Fake notes of Rs 500-500 worth Rs 40 thousand have been seized from the criminals. Police have arrested three accused in this case. It is said that the gang supplying illegal weapons and fake currency notes to those smuggling them has been caught. This incident is from Ajmer. All three accused are from Alwar district.
Ajmer's Sadar Kotwali police station has arrested three miscreants who were circulating fake notes in the market with Rs 40,000 in fake notes. Giving information, District Superintendent of Police Devendra Kumar Vishnoi said that under the special operation being run under the direction of Police Headquarters, Ajmer Police has busted a gang involved in identifying and supplying drugs, illegal weapons and smuggling of fake currency notes. Have done.
Fake 500 rupee notes given to buy plastic toys
SP Devendra Kumar Vishnoi said that on the night of May 25, at Madar Gate police post, businessman Suresh told that three persons came to his shop, one of whom bought a plastic toy. He gave a Rs 500 note in exchange for the purchase. Due to the large crowd, later when he looked at the note, it was found to be a fake note. After that, with the help of police, all three miscreants were detained from the market of Mundri locality.
Fake notes worth Rs 40 thousand found with all three
The three miscreants were taken into custody and searched in which 45 fake notes of Rs 500 were recovered from Alwar resident Abbas, 25 from Santar Khan and 10 from Hassan alias Mausam Khan. In this way, a total of Rs 40 thousand in fake Indian currency was recovered from all three. All three criminals were produced before the Honorable Court today and taken on remand.
How did they commit the crime?
The three vicious criminals came to Ajmer city with huge amount of fake currency notes and went from shop to shop in Ajmer to see which shops were crowded. They would buy goods from a shop where there was a huge crowd and in a hurry would give a fake ₹ 500 note to the shopkeeper and get the real note in return and run away from there. Due to crowd at the shop, the shopkeeper is not able to differentiate whether those fake notes are real or fake. By then all three miscreants used to change their location after carrying out the incident.