बीकानेर में पान की दुकान पर मारपीट और लूट, दो युवक फरार

बीकानेर के फड़ बाजार में काका पान भंडार पर मारपीट और लूट की वारदात, गल्ले से 2530 रुपए लूटकर आरोपी फरार। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 0
बीकानेर में पान की दुकान पर मारपीट और लूट, दो युवक फरार
.
MYCITYDILSE

बीकानेर में पान की दुकान पर मारपीट और लूट, दो युवक फरार

बीकानेर। फड़ बाजार इलाके में शनिवार देर रात पान की दुकान पर मारपीट और लूट की घटना सामने आई। काका पान भंडार के संचालक आशीष गहलोत ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोप के मुताबिक मोहम्मद साजिद और रियाज दुकान पर आए और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब बीच-बचाव करने के लिए ओमप्रकाश आगे आए तो उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया।

इसके बाद आरोपी गल्ले से ₹2530 रुपए कैश निकालकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Two youths abscond after assault and robbery at a paan shop in Bikaner

Bikaner. An incident of assault and robbery occurred at a paan shop in the Phad Bazaar area late Saturday night. Ashish Gehlot, the operator of Kaka Paan Bhandaar, has filed a report at the Kotgate police station.

According to the allegations, Mohammad Sajid and Riyaz came to the shop and demanded money for alcohol. When he refused, they began abusing him. When Om Prakash intervened, he was attacked on the head with an iron rod.

The accused then took ₹2,530 in cash from the cash box and fled. The incident caused a stir in the area. Police arrived at the scene, registered a case, and began an investigation.

Police say they are searching for the accused and will arrest them soon.