बीकानेर: नोखा में एटीएम कार्ड बदलकर 72 हजार रुपए की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में एटीएम मशीन से पैसे निकालने के दौरान कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 72 हजार से अधिक की राशि निकाल ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर: नोखा में एटीएम कार्ड बदलकर 72 हजार रुपए की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
. .

बीकानेर: नोखा में एटीएम कार्ड बदलकर 72 हजार रुपए की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में एक हैरान कर देने वाला एटीएम फ्रॉड सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से ₹72,191 की धोखाधड़ी कर ली गई। पीड़ित ने नोखा थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित मनोहर लाल पुत्र करणाराम नाई, निवासी दावां, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है और उसे एटीएम कार्ड जारी किया गया है। 5 अप्रैल की शाम करीब 6:50 बजे, वह नोखा के कटला चौक स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गया था।

एटीएम में तकनीकी समस्या के चलते वह 10 हजार रुपए नहीं निकाल पाया। इस दौरान पास खड़े एक युवक ने मदद के बहाने उससे बात की और 500 रुपए निकालकर दे दिए। इसी दौरान उसने चालाकी से मनोहर लाल का एटीएम कार्ड बदल दिया, जिसका पता पीड़ित को नहीं चला।

 फ्रॉड की टाइमलाइन:

6 अप्रैल को शाम 7 बजे के बाद मनोहर लाल के मोबाइल पर लगातार ट्रांजेक्शन मैसेज आने लगे —

  • ₹10,000

  • ₹4,500

  • ₹10,000

  • ₹5,000

  • ₹10,000

  • ₹10,000

  • ऑनलाइन ट्रांजेक्शन: ₹7,972 व ₹15,594

इन सभी ट्रांजेक्शन से कुल राशि ₹72,191 निकाल ली गई। जब पीड़ित बैंक पहुंचा, तब उसे जानकारी मिली कि उसके असली कार्ड के स्थान पर नकली कार्ड थमा दिया गया था।

 पुलिस कर रही है जांच

नोखा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।