बीकानेर में भीषण हादसा: सिलेंडर ब्लास्ट से पांच मंजिला मार्केट ध्वस्त, दो की मौत, आठ घायल

बीकानेर हादसे में सिलेंडर विस्फोट से दो युवकों की जान गई और चार गंभीर रूप से घायल, जानें घायलों के नाम और स्थिति।

 0
बीकानेर में भीषण हादसा: सिलेंडर ब्लास्ट से पांच मंजिला मार्केट ध्वस्त, दो की मौत, आठ घायल
.
MYCITYDILSE

बीकानेर में भीषण हादसा: सिलेंडर ब्लास्ट से पांच मंजिला मार्केट ध्वस्त, दो की मौत, आठ घायल

बीकानेर, राजस्थान: शहर के बीचोंबीच कोतवाली थाना क्षेत्र के पास आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ। एक मार्केट में हुए सिलेंडर ब्लास्ट से पूरी पांच मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सचिन सोनी पुत्र गौरव सोनी और मोहम्मद असलम पुत्र बरकत अली के रूप में हुई है। दोनों को मृत अवस्था में पीबीएम अस्पताल लाया गया।

चार की हालत गंभीर

पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती आठ घायलों में से चार की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। घायलों की पहचान इस प्रकार है:

  • विनोद सोनी (35)

  • दीपक मोजही (32)

  • सुभाषीष हजारा (40)

  • सुशील सोनी (60)

  • साबुद्दीन (35)

  • उत्तम (30)

  • समीर (18)

  • अयान (17)

इनमें से सुशील सोनी, उत्तम, समीर व अयान को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पांच मंजिला इमारत पूरी तरह गिरी, बचाव कार्य जारी

जहाँ हादसा हुआ वह भवन राजकुमार मदान की मार्केट बताई जा रही है। पुलिस और NDRF की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है। मलबे में अभी भी लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक कारण सिलेंडर ब्लास्ट को बताया है, लेकिन ब्लास्ट एक सिलेंडर से हुआ या अधिक से – इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)






View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)




View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)