महिलाओं व युवतियों को फ्री दिखाई गई ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म, जानें दर्शकों की राय

0

महिलाओं व युवतियों को फ्री दिखाई गई ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म, जानें दर्शकों की राय

आरएसएस की शाखा राष्ट्रीय सेविका समिति की ओर से रविवार को बीकानेर में 250 महिलाओं को सिनेमा हॉल में निशुल्क ‘द केरला स्टोरी’ दिखाई।

बीकानेर महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित ने बताया कि हमारी समिति महिलाओं को मानसिक, शारिरीक व भौतिक रूप से सुदृढ़ व सक्षम बनाने का काम करती है।

 

जिसके तहत रविवार को 18 से 40 वर्ष की महिलाओं व युवतियों को सिनेमा हॉल में निशुल्क ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म दिखाई गई। पुरोहित ने बताया कि इस फिल्म को दिखाने का उद्देश्य है कि जो बच्चियां अपने- माता-पिता के प्रेम नहीं समझ पाती और किसी गलत व्यक्ति की बातों में आकर ऐसे कदम उठा लेती है

 

जिससे माता-पिता के लिए जीवनभर का अभिश्राप बन जाता है और बाद में उस लड़की को भी पछतावा होता है। यह संदेश इस फिल्म के माध्यम से दिया गया है जिसको बच्चियों को तक पहुंचाने के लिए आज समिति की ओर से यह फिल्म निशुल्क दिखाई गई। पुरोहित ने बताया कि भामाशाह ने सिनेमा हॉल के लिए टिकटे फ्री उपलब्ध करवायी। जिसमें 250 महिलाएं-युवतियों ने इस फिल्म को देखा।