महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर एसिड डाला: 8 से 10 फीसदी तक झुलसी
श्रीगंगानगर में एक 40 वर्षीय महिला पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला को अपने कमरे में बुलाकर रेप की कोशिश की। विरोध जताने पर महिला पर तेजाब फेंक दिया। जिससे महिला 8 से 10 फीसदी तक झुलस गई। मामला जिले के अनूपगढ़ का है।
कमरे से कबाड़ उठवाने के लिए बुलाया
पीड़िता क्षेत्र में कचरा बीनने का काम करती है। जबकि आरोपी शंकर सदा (58) पुत्र गोपाल सदा निवासी बिशनपुरा ढिंढाड़ी, बेगूसराय मुख्य बाजार से नगरपालिका वाली बन्द सड़क पर सुनार की दुकान पर रहता था। शंकर ने दो दिन पहले पीड़िता से अपने कमरे से कबाड़ का सामान कबाड़ उठवाने के लिए कहा। इसके लिए आरोपी ने महिला के नंबर ले लिए। आरोपी रात से ही कबाड़ ले जाने के लिए महिला को कॉल करने लगा।
चाकू दिखाकर रेप की कोशिश की
18 मई को सुबह करीब 4-4.30 बजे महिला आरोपी के बताए स्थान पर कचरा बीनने आई। जहां आरोपी ने गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया। शंकर ने महिला को चाकू दिखाकर रेप करने की कोशिश की। महिला ने छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी ने पास ही रखी तेजाब की बोतल उस पर उड़ेल दी।
शरीर पर जलन होने लगी तो महिला भागी। आरोपी ने उसका पीछा किया। जिसके बाद महिला पहले अपने घर पहुंची और अपनी बेटी को साथ लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाया। इतने में आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद महिला ने अपनी बेटी के साथ अनूपगढ़ पुलिस थाने में शंकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि महिला के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी शंकर को गिरफ्तार करने के लिए टीमों के द्वारा दबिश दी जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज मामले में जांच शुरू कर दी गई है। महिला का सरकारी अस्पताल में मेडिकल चेकअप भी करवाए गए हैं।
अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल के डॉ. प्रियांशु शर्मा ने बताया कि पुलिस पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए यहां लेकर आई थी। महिला 8 से 10 प्रतिशत तक झुलस गई, लेकिन वो खतरे से बाहर है।
10 साल पहले हो चुकी है पति की मौत
40 वर्षीय पीड़िता 6 बच्चों की मां है। महिला के 5 बेटियां और एक 15 साल का सबसे छोटा बेटा है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की चार बेटियों का विवाह हो चुका है, जबकि छोटी बेटी घर पर ही मां का काम में हाथ बंटाती है और बेटा भी घर पर ही रहता है। महिला के पति की 10 साल पहले नशे के कारण मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शंकर सदा (58) पुत्र गोपाल सदा अनूपगढ़ में किराए का कमरा लेकर अकेला रहा करता था और वो बार-बार अपना कमरा बदलता रहता था। शंकर सुनारों के सामने बनी नालियों में से कचरा निकलता था और उसमें से सोने को अलग कर अपना जीवन यापन करता था। आरोपी शंकर शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। शराब पीने की आदत के कारण ही इसे बार-बार अपना कमरा बदलना पड़ता था।