जयपुर के होटल में महिला से रेप का मामला सामने आया है। नशीली चाय पिलाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में बनाए न्यूड वीडियो से ब्लैकमेल किया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण के साथ कैश भी ऐंठ लिया। जवाहर सर्किल थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सुरेंद्र कुमार) कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 28 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फरवरी-2018 में उसकी मुलाकात अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी मुशीर से हुई थी। आस-पास में रहने के कारण अक्सर बातचीत होती थी। पति-पत्नी के झगड़े होने का पता चलने पर आरोपी मुशीर उसे तलाक लेने की कहता था।
इस बारे में पति को पता चला तो वह उसे लेकर जयपुर के जगतपुरा में आकर रहने लगा। आरोप है कि सितम्बर-2020 में आरोपी मुशीर ने जयपुर आया। कॉल कर मिलकर चाय पीने का दबाव बनाया।
जवाहर सर्किल स्थित रॉयल सिटी गेस्ट हाउस में उसे मिलने बुलाकर चाय पिलाई। चाय में नशा मिला होने के कारण वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। अपने मोबाइल में उसके न्यूड वीडियो भी बना लिए। होश आने पर उसे मोबाइल में न्यूड वीडियो दिखाए। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण करने लगा।
धमका कर आरोपी ने करीब एक लाख रुपए भी ऐंठ लिए। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने सुसाइड का विचार बना लिया। मरने से पहले उसने अपने पति को आपबीती सुनाई। पति के साहस दिलाने पर उसने आरोपी से मिलने से मना कर दिया। विरोध को देखते हुए आरोपी मुशीर ने पति के दोस्त को उसके न्यूड वीडियो भेज दिए। इस बारे में पता चलने पर पीड़िता ने जवाहर सर्किल थाने में आरोपी परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।