शादी की पहली सालगिरह पर महिला ने लगाई फांसी, परिजन कर रहे थे दाह संस्कार और पहुंच गई पुलिस
जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर महिला और उसके पति सहित ससुराल वालों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। जब परिजन उसे बुलाने गए, तो महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली।
इसके बाद महिला के शव को परिजन गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार के लिए शमसान ले गए, लेकिन इसी बीच किसी रिश्तेदार ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस श्मशान से शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंची। महिला के पीहर पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं देने पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर ससुरालजनों को सौंप दिया है।
1 साल पहले हुई थी शादी
घटना बीती देर शाम की है। आगरा के नगला सुरा गांव की रहने वाली दो बहनें बड़ी सोनिया और छोटी अंशु की शादी उद्योग नगर थाना क्षेत्र के जघीना गांव निवासी अमित और रिंकू के साथ 15 अप्रैल 2022 को हुई थी। अमित गांव में ही खेतीबाड़ी का काम देखता है। 15 अप्रैल को दोनों बहनों की शादी की सालगिरह थी। तभी शाम को सोनिया की किसी बात को लेकर उसके पति अमित से कहासुनी हो गई। जिसके बाद सोनिया नाराज होकर अपने कमरे में चली गई।
जब काफी देर तक सोनिया कमरे से बाहर नहीं आई तो, अमित के परिजन सोनिया को बुलाने के लिए उसके कमरे में गए। जहां सोनिया फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे नीचे उतारा और सोनिया के पीहर फोन किया। इस घटना की सूचना किसी ने उद्योग नगर पुलिस को कर दी, जिसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस अमित के घर पहुंची और सोनिया के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां एसडीएम के देखरेख में मेडिकल बोर्ड द्वारा सोनिया के शव का पोस्टमार्टम किया गया। सोनिया के पीहर पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है। शव सोनिया के ससुराल वालों को सौंप दिया गया है।