अमृतम जलम अभियान के तहत तीसरे रविवार को भादानी तलाई में पुरुषो/महिलाओ ने श्रमशक्ति के माध्यम से खूब पसीना बहाया
बीकानेर=१४ मई= राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत तीसरे रविवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित भादानी तलाई में रविवार सुबह श्रमशक्ति के माध्यम से शहर के जागरूक पुरुषो/ महिलाओ ने खूब पसीना बहाया ।
बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि श्रमदान के तहत तलाई क्षेत्र के चारो और कीकर,झाड़ियों को काटकर और साथ में गंदगी की साफ सफाई की । इस कार्यक्रम में बीकानेर सेवा योजना,अवर फॉर नेशन संस्था के अलावा भादानी पंचायत समिति के पदाधिकारियों के अलावा जागरूक नागरिकों ने श्रमशक्ति के माध्यम से अपनी नेक काम में आहुति दी ।
अवर फॉर नेशन के CA सुधीश शर्मा के नेतृत्व में और बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा,महामंत्री Er वीरेंद्र राजपुरोहित,Er आशीष शर्मा,वीणा पारीक,सरस्वती भार्गव,सुमन ओझा जोशी,पूजा प्रजापत,राधा श्री पुरोहित,छोटूलाल चुरा,योगेश बिस्सा,वीरेंद्र सिंह चौहान,हेमंत सोनी,जुगल किशोर ओझा,रामलाल पवार,गोपी किशन कुम्भार,बद्रीदास जोशी,मिलन भार्गव,तनिश पांडिया,गोपाल,रुद्र व्यास ने भाग लिया ।
Er आशीष मिश्रा
सचिव (मीडिया प्रभारी)
बीकानेर सेवा योजना