पानी की भारी किल्लत से वार्ड 10 तिलकनगर के आस पास की यूआईटी अप्रूव्ड कोलोनिया,
श्री मान जिलाधीश महोदय से लगाई गुहार।
वार्ड 10 से भाजपा पार्षद प्रत्यासी रहे व भाजपा बीकानेर की जिला कार्यकारिणी से सक्रिय सदस्य श्री गिरिराज सिंह चारण ने वार्ड 10 की यूआईटी अप्रूव्ड कॉलोनियों यथा द्वारकापुरी, राव बीकाजी नगर व अशोक नगर में उनके द्वारा कई बार सभी संबंधितो को समय समय पर की गई मांग के बावजूद इन कॉलोनियों के वासिंदो द्वारा लंबे से पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा।
सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिमेवारियो से किनारा कर रहे। एक तरफ सरकार दूर ढाणी व सैकड़ो किलोमीटर दूर बैठे लोगो को पानी पहुंचाने के दावे कर रही है ओर इधर सरकार अपनी नाक के नीचे यूआईटी अप्रूवड कॉलोनियों में पानी देने से आना कानी कर रही। इस संबन्ध में श्री चारण ने जिलाधीश महोदय को विशेष प्रार्थना कर तुरंत समाधान का आग्रह किया है। कॉलोनी वासी भारी कीमत पर टैंकर डलवाकर आर्थिक नुकसान का सामना करने को मजबूर हो रहे।
ज्ञापन देने में साथ थे-:तवर सिंह, सहदेवसिंह, जीवमराम, त्रिलोक राम, धनपतसिंह,धीरज, हरलाल, प्रदीप, ओमप्रकाश, कॉलोनीवासी