बैंक से ढाई मिनट में पांच लाख लूट ले गए दो बदमाश, कर्मियों को कमरे में बंद कर हुए फरार
जयपुर में सायपुरा स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में गुरुवार दोपहर हथियारों से लैस बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों की माने तो रेकी के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। महज ढाई मिनट में बैग में 5.66 लाख रुपये भरकर बदमाश फरार हो गए। शाखा प्रबंधक रजत सक्सेना गुरुवार को ऑफ पर थे। बैंक में लूट के बाद रुपये बैग में डालते समय बदमाशों का चाकू वहीं गिर गया था। पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया है।
ACP (आमेर) चन्दसिंह रावत के अनुसार जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र के सायपुरा स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात हुई है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे बैंक में तीन कर्मचारी मौजूद थे। दोपहर करीब 2:45 बजे दो बदमाश बैंक में घुसे। बदमाशों ने चेहरा कपड़े से बांध रखा था। एक बदमाश ने तुरंत पिस्तौल निकालकर कर्मचारियों पर तान दी। दूसरे बदमाश ने चाकू की नोक पर बैंक के कर्मचारियों को एक तरफ खड़ा करवा दिया। चाकू लेकर बदमाश कैश समेटने लगा तभी दूसरे बदमाश ने पिस्तौल के दम पर तीनों कर्मचारियों को बंधक बना लिया। महज ढाई मिनट में बैग में 5.66 लाख रुपये भरकर बदमाश फरार हो गए।
पिस्तौल-चाकू दिखाने पर बैंक में मौजूद तीनों कर्मचारी डर गए। बदमाशों ने उन्हें बैंक में बने एक रूम में बंद कर दिया था। बदमाशों के भागने के करीब 15 मिनट बाद जैसे-तैसे कर्मचारी लॉक तोड़कर कमरे से बाहर आए। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को बैंक लूट की सूचना दी।
वारदात से पहले की गई रेकी
एडि. डीसीपी (नॉर्थ-फर्स्ट) सुमन चौधरी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। उनकी माने तो रेकी के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि रात के समय ही बैंक के बाहर लगे CCTV के तार काट दिए गए थे।